अलवर शहर में भटके एक नन्हे सांभर के बच्चे को वन विभाग ने उसकी मां से मिलाकर मिसाल पेश की है। बाला किला वन क्षेत्र से भटककर यह सांभर का बच्चा गायत्री मंदिर रोड तक पहुंच गया।
अलवर शहर में भटके एक नन्हे सांभर के बच्चे को वन विभाग ने उसकी मां से मिलाकर मिसाल पेश की है। बाला किला वन क्षेत्र से भटककर यह सांभर का बच्चा गायत्री मंदिर रोड तक पहुंच गया। बच्चा चलने में सक्षम नहीं था, इसी बीच आवारा श्वानों ने उसका पीछा कर लिया। आवाज सुनकर मोहल्ले के लोगों ने फौरन हस्तक्षेप कर बच्चे की जान बचाई और वन विभाग को सूचना दी।
सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को अपने साथ लेकर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा। विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि बच्चे को उसकी मां के पास छोड़ा गया है। बच्चा डरा हुआ था और अभी ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहा है। समय पर सूचना और कार्रवाई से उसकी जान बच गई।