अलवर

ग्राम पंचायत सैदमपुर मुख्यालय पर लटका रहता है ताला

जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन पर हस्ताक्षर कराने के लिए आमजन परेशान

less than 1 minute read
Jan 14, 2025

गोविन्दगढ. पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सैदमपुर मुख्यालय पर ताला लटका रहने से आमजन परेशान हैं। मंगलवार को भी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ताला लटका होने पर ग्रामीण विकास अधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे।

इस दौरान सैदमपुर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केद्र पर सुबह से शाम ताला लटका रहता है। ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मणगढ़ में रहती हैं, जबकि उनका मुख्यालय पर रहना चाहिए। आरोप है कि वह कभी-कभार ही पंचायत समिति मुख्यालय पर आती हैं। राशन, पेंशन सहित अन्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन पर हस्ताक्षर करवाने के लिए या तो पंचायत समिति मुख्यालय में प्रतिदिन चक्कर काटकर ग्राम विकास अधिकारी का इंतजार करना पड़ता है या फिर एक ई-मित्र संचालक को फार्म देना पड़ता है, जो अपनी मनमर्जी के पैसे आमजन से वसूलता है।

ग्रामीणों की ओर से इसकी शिकायत विकास अधिकारी को भी दी, लेकिन विकास अधिकारी पंचायत समिति मुख्यालय पर नहीं थे। उन्होंने मांग की है कि ग्राम विकास अधिकारी को प्रतिदिन सैदमपुर में उपस्थित रहने को लेकर पाबंद किया जाए, जिससे कि आमजन को परेशान न होना पड़े। मामले की जानकारी के लिए संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

हम जांच करवा लेंगे

अगर इस तरह का मामला है तो हम जांच करवा लेंगे। ग्राम विकास अधिकारी को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद किया जाएगा। ग्राम विकास अधिकारी को मुख्यालय पर रहना ही जरूरी है।

लेखराज सैनी कार्यवाहक विकास अधिकारी, गोविंदगढ़।

Published on:
14 Jan 2025 04:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर