बानसूर कस्बे के हरसौरा रोड पर 132 केवी जीएसएस के सामने फायरिंग करने का मामला सामने आया है। दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने होटल पर खड़े दो युवकों को टक्कर मारने का प्रयास किया
बानसूर कस्बे के हरसौरा रोड पर 132 केवी जीएसएस के सामने फायरिंग का मामला सामने आया है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमे बदमाशों की दो गैंग ने एक-दूसरे को मारने का प्रयास किया। एक गैंग के बदमाशों ने बाइक सवार युवकों को कुचलने के लिए उन पर थार और स्विफ्ट कार चढ़ाने का प्रयास किया। जवाब में बाइक सवार बदमाश भी थार गाडी पर फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने होटल पर खड़े युवकों को टक्कर मारने का प्रयास किया और फायरिंग कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घनश्याम गुर्जर निवासी माजरा रावत और कालू मांची होटल के बाहर खड़े हुए थे। हादसे में दोनों युवकों को चोट आई है। घटना की सूचना पर बानसूर डीएसपी मेघा गोयल व थाना प्रभारी राजेश यादव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए है। डीएसपी मेघा गोयल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी करवा दी गई हैं। पुलिस की ओर से एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाया गया है टीम साक्ष्य जुटा रही हैं।