अलवर

दस्तावेज सत्यापन का आज आखिरी दिन

जिले में संचालित सरकारी कॉलेजों में नए सत्र के लिए दस्तावेज सत्यापन का मंगलवार को आखिरी दिन है, लेकिन अभी तक आधे विद्यार्थी ही सत्यापन के लिए पहुंचे हैं। ऐसे में सीटें खाली रहने की संभावना है। 31 जुलाई को चयनित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। अलवर शहर में संचालित चार प्रमुख कॉलेजों […]

less than 1 minute read
Jul 30, 2024

जिले में संचालित सरकारी कॉलेजों में नए सत्र के लिए दस्तावेज सत्यापन का मंगलवार को आखिरी दिन है, लेकिन अभी तक आधे विद्यार्थी ही सत्यापन के लिए पहुंचे हैं। ऐसे में सीटें खाली रहने की संभावना है। 31 जुलाई को चयनित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

अलवर शहर में संचालित चार प्रमुख कॉलेजों में पास कोर्स और ऑनर्स के लिए 11 हजार 331 विद्यार्थियों नए सत्र में दाखिला लेने के लिए आवेदन किया है, लेकिन मंगलवार तक सभी कॉलेजों में 40 प्रतिशत विद्यार्थियों दस्तावेजों का सत्यापन करवाया है। अब तक 3 हजार 821 विद्यार्थी ही कॉलेजों में पहुंचे हैं। इनका विषय और वर्ग का आवंटन होगा और आयुक्तालय की ओर से नए सत्र की शुरूआत 2 अगस्त से होगी।

विद्यार्थी होंगे डिफॉल्टर: नए सत्र में दाखिला लेने के लिए जिन विद्यार्थियों आवेदन किया है और दस्तावेज सत्यापन के लिए नियत तिथि तक नहीं आएंगे वो डिफॉल्टर माने जाएंगे। इसी तरह अगर विद्यार्थी का नाम मेरिट और वेटिंग लिस्ट में है और उसने दस्तावेजों का सत्यापन व फीस जमा नहीं करवाते हैं तो ऐसे विद्यार्थियों को भी डिफॉल्टर माना जाएगा। दाखिला के लिए दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। जिन विद्यार्थियों को नए सत्र में दाखिला लेना है वे ई-मित्र पर फीस आवश्य जमा करवा दें।

कॉलेजवार दस्तावेज सत्यापन

कला कॉलेज में कुल आवेदन 4243 आए है, केवल 1640 विद्यार्थियों सत्यापन करवाया है

जीडी कॉलेज में कुल 3 हजार 597 विद्यार्थियों ने आवेदन किया, सत्यापन 700 ने करवाया

राजर्षि महाविद्यालय में 2 हजार 978 विद्यार्थियों ने आवेदन किया, 1640 ने सत्यापन कराया

कॉमर्स कॉलेज में 800 सीटों के लिए 400 आवेदन आए, सत्यापन के लिए 274 ने ही करवाया

Published on:
30 Jul 2024 11:48 am
Also Read
View All

अगली खबर