रामगढ़ में ललावंड़ी रोड पर गुरुवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार स्कूटी पर सवार
रामगढ़ में ललावंड़ी रोड पर गुरुवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार स्कूटी पर सवार मंगली देवी (52) और उनका बेटा इंद्रजीत सिंह (28) किसी काम से जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे वाहन से टकरा गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मृतक इंद्रजीत और उसकी मां मंगला देवी दवाई लेने जा रहे थे। आरबीएस पब्लिक स्कूल की बस ने स्कूटी को टक्कर मारी। इसके बाद दोनों बस के नीचे आ गए। ड्राइवर फिर भी बस को नहीं रोका और बस लेकर मौके से फरार हो गया।
गौरतलब है कि 4 नवंबर को भी अलवर शहर में सेंट एंसलम स्कूल की बस ने एक युवक छोटेलाल निवासी सूर्यनगर को टक्कर मारी थी। इसके बाद 5 नवंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल रामगढ़ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।