अलवर

सरिस्का क्षेत्र के सिलीबेरी बांध पर चल रही ऊपरा, देखने के लिए पहुंच रहे लोग 

पिछले सप्ताह सरिस्का क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश का असर अब भी आसपास के जलस्रोतों पर साफ़ नजर आ रहा है। सिलीबेरी बांध पर लगातार ऊपरा चल रही है

less than 1 minute read
Aug 05, 2025

पिछले सप्ताह सरिस्का क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश का असर अब भी आसपास के जलस्रोतों पर साफ़ नजर आ रहा है। सिलीबेरी बांध पर लगातार ऊपरा चल रही है, वहीं सिलीबेरी के निकट चितारी एनीकट भी पानी से लबालब होकर बह रहा है। लोग इस प्राकृतिक दृश्य का आनंद लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं और फोटो-वीडियो भी बना रहे हैं।


यह पानी जंगल के रास्तों से होते हुए छोटे-मोटे नालों के माध्यम से इन जलस्रोतों तक पहुंचा है। लगातार बहते पानी और हरियाली से भरपूर प्राकृतिक सौंदर्य का नज़ारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं।

हालांकि, जिले के अधिकतर बांध और जलाशय अभी भी खाली हैं, लेकिन सरिस्का क्षेत्र की यह हरियाली और बहता पानी लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बारिश के चलते फिसलन भरे और बहाव वाले क्षेत्रों में जाते समय सतर्कता बरतें।

Published on:
05 Aug 2025 01:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर