अलवर

VIDEO: महाविद्यालय में 10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

राज आमर्ड स्कवाडन केडिट कोर, अलवर का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कॅम्प कमांडेंट कर्नल राहुल शर्मा के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ में आयोजित किया जायेगा।

less than 1 minute read
May 23, 2025

राज आमर्ड स्कवाडन केडिट कोर, अलवर का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कॅम्प कमांडेंट कर्नल राहुल शर्मा के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ में आयोजित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण शिविर 22-31 मई तक चलेगा। कैम्प में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लगभग 550 एनसीसी कैडिट्स प्रतिभाग कर रहे है।

एनसीसी के कर्नल राहुल शर्मा ने बताया कि शिविर में कैडेट्स को योग ड्रिल, हथियार चलाने का प्रशिक्षण, बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग, खेलकूद, नृत्य, प्राथमिक चिकित्सा, मैप रीडिंग, आपदा प्रबंधन समेत अन्य प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषयों के विशेषज्ञो से व्याख्यान भी करवाया जायेगा।

वही शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगे। जिसमें कैडेटस खेल एवं कला क्षेत्र में प्रदर्शन करेगे। कैंप में कैडेट्स को एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया जायेगा।

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामूहिक चर्चाए भी कराई जायेगी। विशेष रुप से जल सेना, वायु सेना तथा थल सेना में अग्निवीर तथा अधिकारी बनने की प्रक्रिया भी समझायी जायेगी। इस शिविर में शामिल कैडेट्स को शारीरिक, मानसिक और बौद्विक रुप से ट्रेनिग दी जायेगी। इसमें कैडेटस को यह भी बताया जायेगा कि नेशनल कैडेट कोर में मिलने वाले प्रशिक्षण से युवा कैसे देश की रक्षा के क्षेत्र में कैरियर बना सकते है। सभी गतिविधियों सुबह के समय होगी।

प्राचार्य डॉ. के.एल. मीना ने बताया कि एनसीसी कैंप को लेकर सम्पूर्ण तैयारियों पूरी कर ली गयी है। यहां एनसीसी कैडेटस के आवास एवं भोजन के अलावा कैडेटस को ट्रेनिंग देने और विभिन्न खेल प्रकार की स्पर्धा के लिए लिए टॅण्ट एवं मैदान तैयार किया गया है। इस दौरान बाहरी व्यक्तियों के लिए प्रवेश निषेध रहेगा।

Published on:
23 May 2025 12:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर