अलवर

VIDEO: सरसा देवी बांध में डूबने से एक युवक की मौत 

टहला के सरसा देवी बांध में डूबने से 25 वर्षीय युवक निहाल सिंह गुर्जर की मौत हो गई। एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय युवकों के सहयोग से दो घंटे की मेहनत के बाद शव को निकाला। निहाल सिंह अपने दोस्तों के साथ बांध की पटरी पर नाचते हुए वीडियो बना रहा था। वह दौसा जिले के […]

less than 1 minute read
Jun 26, 2025

टहला के सरसा देवी बांध में डूबने से 25 वर्षीय युवक निहाल सिंह गुर्जर की मौत हो गई। एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय युवकों के सहयोग से दो घंटे की मेहनत के बाद शव को निकाला। निहाल सिंह अपने दोस्तों के साथ बांध की पटरी पर नाचते हुए वीडियो बना रहा था।


वह दौसा जिले के बांदीकुई का निवासी था और हाल ही में बीए फाइनल की परीक्षा दी थी। मृतक के पिता ने बताया कि निहाल अपने दोस्तों के साथ नारायणी धाम जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन घटना के बाद उसके दोस्तों का संपर्क नहीं हो पाया। टहला पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन के रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर टहला सीएचसी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

रिपोर्ट दर्ज करके मामले की गहनता से जांच करने के लिए अग्रिम कार्रवाई जारी है। पुलिस प्रशासन ने पिकनिक स्पॉट्स पर सुरक्षा उपायों को लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Published on:
26 Jun 2025 04:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर