सकट क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश से पलासन नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। नदी में तेज बहाव के चलते बीघोता स्थित एनीकटों पर चादर चल पड़ी।
सकट क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश से पलासन नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। नदी में तेज बहाव के चलते बीघोता स्थित एनीकटों पर चादर चल पड़ी। बारिश के बाद क्षेत्र में नदियों-नालों का बहाव तेज होने से किसानों और ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
नदी में पानी आने से आसपास के खेतों में सिंचाई की संभावनाएं बढ़ेंगी और जलस्रोतों को भी भराव मिलेगा। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से बारिश का अभाव था, जिससे पानी की कमी महसूस हो रही थी। लेकिन अब अच्छी बारिश से न केवल फसलें खूब होंगी बल्कि भूजल स्तर में भी सुधार होगा। यहां कई ग्रामीण पानी का नजारा देखने पहुंचे और बरसात का आनंद लिया।