अलवर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को परिषद सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर कर रहे थे, लेकिन सरिस्का के CTH (क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट) मुद्दे को लेकर माहौल गर्मा गया।
अलवर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को परिषद सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर कर रहे थे, लेकिन सरिस्का के CTH (क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट) मुद्दे को लेकर माहौल गर्मा गया। विपक्ष के नेता टीकाराम जूली और उनके साथ कई पार्षदों ने इस मुद्दे पर बैठक का बहिष्कार कर सभागार से वॉकआउट कर दिया।
बैठक की शुरुआत में ही जिला कलेक्टर और एसपी की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। कई जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जब जिले के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी ही बैठक में शामिल नहीं होंगे, तो समस्याओं का समाधान कैसे होगा।
इसके बाद सरिस्का क्षेत्र में प्रस्तावित CTH बदलाव के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि इस बदलाव के पीछे बड़े माफियाओं की मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि CTH को बदलने का प्रयास एक साजिश है, जिसका हम सभी ने विरोध किया है। यह लड़ाई सिर्फ अलवर तक सीमित नहीं रहेगी इसका विरोध दिल्ली तक किया जाएगा। CTH बदलाव को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में पहले से ही असंतोष है।