अलवर में सकट क्षेत्र के बीघोता गांव में खूब बारिश हुई। कभी तेज तो कभी मध्यम गति से हुई बारिश का यह सिलसिला कल यानी बुधवार से ही जारी है।
अलवर में सकट क्षेत्र के बीघोता गांव में खूब बारिश हुई। कभी तेज तो कभी मध्यम गति से हुई बारिश का यह सिलसिला कल यानी बुधवार से ही जारी है। बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों से बहकर आने वाले झरनों का पानी पलासन नदी में आया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बारिश के बाद गांव के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित पलासन नदी के बहाव क्षेत्र में बने दर्जनों एनिकट पानी से लबालब हो गए। बहाव के चलते एनिकटो पर पानी की चादर बहने लगी, जिससे क्षेत्र में जल जीवन मिशन और सिंचाई व्यवस्था को मजबूती मिलती नजर आ रही है।
एनिकटों पर पानी की चादर चलने का दृश्य देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, इस बारिश से जहां खेती-किसानी को लाभ मिलेगा। प्राकृतिक जल स्रोतों के पुनः भरने से ग्रामीणों में ख़ुशी है।