अलवर के पुराना कटला, सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा महोत्सव 23 जून से 10 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को सुबह 8 बजे दोयज पूजन किया गया।
अलवर के पुराना कटला, सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा महोत्सव 23 जून से 10 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को सुबह 8 बजे दोयज पूजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ को कंगन डोरे बांधे गए।
महोत्सव के प्रमुख आकर्षण के रूप में रथ यात्रा 4 जुलाई को धूमधाम से निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होंगे। इस अवसर पर महिलाओं की कलशयात्रा भी निकाली जाएगी। कलशयात्रा का संचालन कर रही मीनू शर्मा ने बताया कि इस बार 11वीं कलश यात्रा निकाली जाएगी।
इसमें 1100 महिलाएं शामिल होंगी। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से आयोजन में भाग लेकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है। वहीं स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा भी आयोजन की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।