अलवर

VIDEO: थानागाजी क्षेत्र में दो घंटे झमाझम बारिश, कई गांवों के नदी-नालों में उफान

सोमवार दोपहर को थानागाजी क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली और करीब दो घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। क्षेत्र के ग्राम डेरा में तेज बारिश के चलते नदी में उफान आ गया, जिससे ग्रामीणों को सतर्कता बरतनी पड़ी।

less than 1 minute read
Jun 23, 2025

सोमवार दोपहर को थानागाजी क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली और करीब दो घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। क्षेत्र के ग्राम डेरा में तेज बारिश के चलते नदी में उफान आ गया, जिससे ग्रामीणों को सतर्कता बरतनी पड़ी। वहीं, थानागाजी कस्बे में मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई।


गुढा चुरानी, डेरा, बामनवास चौगान, सूरतगढ़, क्यारा, दुमेड़ा, अंगारी, झांकड़ी, किशोरी, भीकमपुरा, दौलतपुरा, बांकाला, जैतपुर सहित कई गांवों में दोपहर करीब 2 बजे से 4 बजे तक जोरदार बारिश हुई। इस दौरान खेतों में पानी भर गया और कई खेत तालाबों में तब्दील हो गए।

तेज बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में बहने वाले कई छोटे-बड़े नदी-नाले उफान पर आ गए, जिससे लोगों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। कुछ स्थानों पर कच्चे रास्तों पर जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हालांकि बारिश से क्षेत्र में गर्मी और उमस से राहत मिली है और किसानों के चेहरों पर भी राहत की मुस्कान देखने को मिली, क्योंकि यह बारिश फसलों के लिए लाभकारी मानी जा रही है। प्रशासन की ओर से फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

Published on:
23 Jun 2025 06:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर