मंगलवार सुबह से ही अलवर शहर और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया। तेज बारिश के चलते शहर की कई प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया और यातायात व्यवस्था चरमरा गई।
मंगलवार सुबह से ही अलवर शहर और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया। तेज बारिश के चलते शहर की कई प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया और यातायात व्यवस्था चरमरा गई।
बारिश का पानी लाल डिग्गी और सागर जलाशय में भी आया। साथ ही कई कॉलोनियों, बाजारों और मुख्य मार्गों पर पानी भरने से लोग पैदल चलने में भी परेशान नजर आए। वाहन चालकों को जाम और सड़कों पर बने गड्ढों से जूझना पड़ा।
नगर परिषद की जल निकासी व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि कुछ ही घंटों की बारिश में शहर की कई सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान और अधिक बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।