अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र के मन्नी का बड़ इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के तीन लोगों को चोटें आई हैं। पीड़ित अशोक कुमार पुत्र मदन लाल शर्मा निवासी चारण का कुआं, मन्नी का बड़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है
अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र के मन्नी का बड़ इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के तीन लोगों को चोटें आई हैं। पीड़ित अशोक कुमार पुत्र मदन लाल शर्मा निवासी चारण का कुआं, मन्नी का बड़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका लड़का गिरीश मन्नी का बड़ पर स्टेशनरी की दुकान पर काम करता है।
वह रात करीब पौने दस बजे दुकान बढ़ाकर बाजार सामान लेने जा रहा था। रास्ते में चर्च रोड़ के समीप सर्वेश, उसका बेटा गिन्ना और शैलेन्द्र सहित 4-5 लोग उसका पीछा कर रहे थे। जिन्होंने थोड़ा आगे जाकर उसको बात करने के लिए रोका फिर सरिए से उस पर हमला कर दिया। सूचना पर वह और उसका भाई कुलदीप मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उन पर भी सरिए व डंडे से हमला कर दिया।
इस बीच सर्वेश और शैलेन्द्र की पत्नी भी वहां आ गई। उन्होंने भी उनके साथ हाथापाई की। इस दौरान आरोपी उसकी चांदी की चेन भी तोड़कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी उनके साथ वारदात कर चुके हैं। जिन्हें पूर्व में सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से पाबंद किया गया था।