जिले में भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक रथयात्रा इस वर्ष 4 जुलाई को निकाली जाएगी। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शहर के जगन्नाथ मंदिर में रथ के पहियों की मरम्मत कार्य शुरू हो चुका है। रथ यात्रा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है।
अलवर जिले में भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक रथयात्रा इस वर्ष 4 जुलाई को निकाली जाएगी। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शहर के जगन्नाथ मंदिर में रथ के पहियों की मरम्मत कार्य शुरू हो चुका है। रथ यात्रा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है।
रथयात्रा के अगले दिन 5 जुलाई को रूपबास में भव्य मेले का आयोजन होगा, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। 6 जुलाई को जानकी मैया की सवारी रूपबास पहुंचेगी। इसी दिन रात को वरमाला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।
7 जुलाई को भक्त भगवान जगन्नाथ को दूल्हा और जानकी मैया को दुल्हन रूप में दर्शन कर सकेंगे। इस दिन भी रूपबास में मेला भरेगा और धार्मिक आयोजन होंगे। आयोजन समिति द्वारा सुरक्षा और व्यवस्थाओं की तैयारियां की जा रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।