अलवर जिले में दहेज प्रताड़ना का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां विवाहिता को चलती गाड़ी से फेंकने का सनसनीखेज आरोप लगा है। मामला अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र का है।
अलवर जिले में दहेज प्रताड़ना का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां विवाहिता को चलती गाड़ी से फेंकने का सनसनीखेज आरोप लगा है। मामला अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां ससुराल पक्ष ने विवाहिता को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चलती गाड़ी से फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता हेमलता मीणा, निवासी बुलेरी गांव की शादी एक साल पहले बेरावंडा गांव निवासी अजय मीणा से हुई थी। शादी के एक महीने बाद ही अजय ने दहेज में पैसों की मांग को लेकर मारपीट शुरू कर दी। हेमलता ने अपने भाई से तीन लाख रुपये दिलाए पर ससुराल वालों की मांग बढ़ती गई।
मारपीट की वजह से एक साल में हेमलता के तीन बार गर्भपात हो चुके हैं। पहले भी उसने महिला थाने में शिकायत की थी। लेकिन पारिवारिक दबाव में समझौता हो गया। आरोप है कि बुधवार को अजय मीणा और उसके परिजनों ने हेमलता को जयपुर से गाड़ी में बैठाया और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चलते वाहन से नीचे फेंक दिया।
इतना ही नहीं पीहर पक्ष की गाड़ी को टक्कर मारी गई और हेमलता की मां इंदिरा मीणा व भाभी कविता के साथ मारपीट कर उन्हें भी घायल कर दिया गया। हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
यह भी पढ़ें:
VIDEO: अलवर के इस कैफे में पुलिस की रेड, मुंह छिपाते नजर आए युवक-युवती