अलवर

VIDEO: अलवर-भिवाड़ी स्टेट मेगा हाईवे पर सड़क धंसी, बना 30 फीट गहरा गड्ढा

अलवर- भिवाड़ी स्टेट मेगा हाईवे पर गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अलवर शहर के हनुमान चौराहे से नमन होटल के बीच स्थित मार्बल मंडी क्षेत्र में सीवरेज लाइन के धंसने से सड़क के पास लगभग 30 फीट गहरा

less than 1 minute read
Jul 31, 2025
मार्बल मंडी क्षेत्र में बना गहरा गड्ढा (फोटो - पत्रिका)

अलवर- भिवाड़ी स्टेट मेगा हाईवे पर गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अलवर शहर के हनुमान चौराहे से नमन होटल के बीच स्थित मार्बल मंडी क्षेत्र में सीवरेज लाइन के धंसने से सड़क के पास लगभग 30 फीट गहरा और खतरनाक गड्ढा बन गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया।


बड़ी संख्या में व्यापारी, राहगीर और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी तथा अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की बैरिकेडिंग की गई। जानकारी के अनुसार यह इलाका हमेशा व्यस्त रहता है और भारी वाहन आवाजाही करते हैं।

ऐसे में अगर समय रहते बैरिकेडिंग नहीं की जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। सीवरेज लाइन के नीचे मिट्टी कटने के कारण सड़क के धसने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों इस घटना ने एक बार फिर शहर की सीवरेज और सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें

VIDEO: अलवर में बारिश से छलके एनिकट, पलासन नदी में तेज बहाव

Updated on:
31 Jul 2025 01:10 pm
Published on:
31 Jul 2025 01:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर