अलवर

VIDEO: टाइगर व कई मोर एक ही जगह आए नजर, पर्यटक हुए गद्गद

सरिस्का की सदर रेंज में टाइगर एसटी-9 और कई मोरों की साइटिंग ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया। टाइग्रेस होद में जब तक पानी पीते रही, तब तक होद के आसपास

less than 1 minute read
Apr 26, 2025

सरिस्का की सदर रेंज में टाइगर एसटी-9 और कई मोरों की साइटिंग ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया। टाइग्रेस होद में जब तक पानी पीते रही, तब तक होद के आसपास मोर भी विचरण करते रहे। इस बीच न टाइग्रेस ने मोरों की तरफ देखा न मोर डरे। ऐसा कभी कभार ही देखने को मिलता है।

नेचर गाइड अर्जुन मीणा ने बताया कि टाइगर व मोर एक ही जगह अगल-बगल में नजर आए। भीषण गर्मी में मोर भी पानी पीने पहुंचे थे और टाइग्रेस भी। टाइग्रेस के पानी के पीने के दौरान मोर उसके जाने का इंतजार करते रहे। ऐसा नजारा बहुत दिनों बाद देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें:
पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना के बेटे के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज

Published on:
26 Apr 2025 12:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर