अलवर जिले में शनिवार दोपहर को मौसम ने अचानक करवट ली। दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी ने क्षेत्रवासियों को गर्मी से राहत पहुंचाई।
अलवर जिले में शनिवार दोपहर को मौसम ने अचानक करवट ली। दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी ने क्षेत्रवासियों को गर्मी से राहत पहुंचाई। बारिश की हल्की फुहारों से न केवल वातावरण में ठंडक घुल गई, बल्कि लोगों के चेहरों पर भी ताजगी लौट आई। इस दौरान कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति भी बाधित रही, जिससे थोड़ी असुविधा हुई, लेकिन मौसम की सुहानी बदलती तस्वीर ने लोगों का मूड खुशनुमा बना दिया।
बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे दिनभर की तेज गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव संभव है। कई दिनों की गर्मी का प्रकोप झेलने के बाद यह बूंदा-बांदी किसी राहत से कम नहीं। इस बूंदा-बांदी के बाद बाजारों, गलियों और पार्कों में मौसम का आनंद लेते लोगों की चहल-पहल देखने को मिली।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: पेड़ पर फंसने से बघेरे की मौत, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वनकर्मी