अलवर

ऐसा क्या सुना मोबाइल पर..चलती ट्रेन से उतरा युवक और आ गया चपेट में, कट गया हाथ

रेलवे जंक्शन पर चलती ट्रेन से उतरना युवक को भारी पड़ गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक का हाथ कट गया।

2 min read
Jun 13, 2025
एआई जनरेटेड तस्वीर..

अलवर में रेलवे जंक्शन पर चलती ट्रेन से उतरना युवक को भारी पड़ गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक का हाथ कट गया। प्लेटफार्म नंबर दो पर जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते समय एक युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया। हादसे में उसका एक हाथ कट गया। सूचना मिलने पर आरपीएफ तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां वह आईसीयू वार्ड में इलाज जारी है।

आरपीएफ एसआई नूर मोहम्मद ने बताया कि घायल युवक की पहचान नागल बाबल ततारपुर निवासी सागर जाटव पुत्र विश्वंभर जाटव के रूप में हुई है। सागर जम्मूतवी-बाड़मेर ट्रेन से अलवर से जयपुर जाने के लिए रवाना हुआ था। ट्रेन गति पकड़ चुकी थी, ऐसे में चलती ट्रेन से जैसे ही सागर उतरने की कोशिश कर रहा था, वह संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया। गिरते ही उसका एक हाथ ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे वह पूरी तरह कट गया। इसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया और प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। चिकित्सकों ने उसे तत्काल प्राथमिक उपचार देकर आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उसे लगातार चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सागर के साथ कोई उसका कोई दोस्त भी ट्रेन में सफर करने वाला था, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंच पाया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत हुई, जिसमें उस व्यक्ति ने सागर से कहा कि वह ट्रेन से उतर जाए। इस जल्दबाजी में सागर ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की और यह हादसा हो गया।

Updated on:
13 Jun 2025 12:12 pm
Published on:
13 Jun 2025 11:55 am
Also Read
View All

अगली खबर