कक्षा 9 के परीक्षा परिणाम में दोनों बहनें प्रथम श्रेणी से पास अलवर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खानपुर जाट के एक गरीब परिवार की दो बेटियों ने साबित कर दिया कि अभावों को अवसर में बदला जा सकता है। औद्योगिक क्षेत्र की दो छात्राएं शांति और फूलवती आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई छोड़ कर परिवार […]
कक्षा 9 के परीक्षा परिणाम में दोनों बहनें प्रथम श्रेणी से पास
अलवर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खानपुर जाट के एक गरीब परिवार की दो बेटियों ने साबित कर दिया कि अभावों को अवसर में बदला जा सकता है। औद्योगिक क्षेत्र की दो छात्राएं शांति और फूलवती आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई छोड़ कर परिवार के साथ मजदूरी करने लगी थीं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खानपुर के शिक्षकों ने इनको पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और आर्थिक सहयोग भी किया। इसके बाद दोनों फिर से स्कूल जाने लगीं। हाल में घोषित 9वीं कक्षा के परिणाम में शांति ने 91 प्रतिशत अंक तथा फूलवती ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
सर्वे के दौरान झुग्गी-झोपड़ी के बाहर खेलती मिलीं : स्कूल की प्राचार्य कल्पना सिनसिनवार ने बताया कि विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए हम घर-घर सर्वे कर रहे थे। सर्वे के दौरान दोनों बालिकाएं एक झुग्गी-झोपड़ी के बाहर खेलती मिलीं। पढ़ाई के बारे में पूछने पर दोनों छात्राओं ने बताया कि हम पढ़ना चाहती हैं, लेकिन माता-पिता पढ़ाना नहीं चाहते। परिवार से बात की तो उन्होंने आर्थिक स्थिति कमजोर होने का हवाला दिया। शांति व फूलवती की मां ने कहा कि हम मजदूरी कर पेट पाल रहे हैं। हमारे पास न तो पैसे हैं और न ही इन्हें स्कूल भेजने के लिए कोई साधन है। हम दूसरे राज्य से यहां आकर रह रहे हैं। बेटियों की सुरक्षा भी बड़ी समस्या है।