Rain in alwar: प्रदेश के कई जिलों के साथ ही अलवर जिले में भी पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है।
Rain in alwar: प्रदेश के कई जिलों के साथ ही अलवर जिले में भी पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे से सोमवार सुबह 8 बजे तक जिले के राजगढ़ में सबसे अधिक 54 एमएम बारिश हुई है, वहीं सबसे कम अलवर में 19 एमएम बारिश हुई है। अलवर में बारिश ने पिछले साल की औसत बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
पिछले साल 488 मिमी बारिश हुई थी, जबकि जिले में अब तक 535 मिमी पानी बरस चुका है। जिले की औसत 555 मिमी बारिश से महज 20 मिमी बारिश कम है। उम्मीद है कि इस बार औसत से ज्यादा बारिश जिले में होगी। वर्ष 2021 में 660 और 2022 में 626 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।