माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गांधी विचार संस्कार परीक्षा प्रतियोगिता 2022-23 का परिणाम जारी किया गया, जिसमें महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, नयाबास, अलवर की छात्रा योगिता अरोड़ा ने अलवर जिले में द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय व परिजनों का नाम रोशन किया है। बोर्ड सचिव कैलाशचंद्र शर्मा के द्वारा जारी किए गए पत्र के माध्यम […]
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गांधी विचार संस्कार परीक्षा प्रतियोगिता 2022-23 का परिणाम जारी किया गया, जिसमें महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, नयाबास, अलवर की छात्रा योगिता अरोड़ा ने अलवर जिले में द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय व परिजनों का नाम रोशन किया है।
बोर्ड सचिव कैलाशचंद्र शर्मा के द्वारा जारी किए गए पत्र के माध्यम से विद्यालय को यह जानकारी दी गयी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इस अवसर पर योगिता के लिए प्रमाण पत्र तथा 1100 रुपये का चेक पुरस्कार स्वरूप जारी किया गया है। इससे पूर्व गत सप्ताह आए कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में योगिता ने 95% प्राप्त कर कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। योगिता ने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक दिलावर सिंह को दिया है। विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य विजयश्री शर्मा, विद्यालय स्टाफ सचिव रतन राजोरा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने इस उपलब्धि के लिए योगिता को बधाई दी है।