Ambedkar Nagar: अंबेडकर नगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है। जो शादी समारोह में मेहमान बनकर शामिल होते थे। फिर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने दूल्हे के फूफा से हुई लूट का खुलासा किया है। यह शातिर बदमाश अयोध्या और सुल्तानपुर में भी ऐसी घटना का अजाम दे चुके हैं।
Ambedkar Nagar: अंबेडकर नगर पुलिस ने बारात में दूल्हे के फूफा से रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो जाने वाले तीन अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। लुटेरे अयोध्या सुल्तानपुर अंबेडकर नगर सहित आसपास के जनपदों में ऐसी घटना को अंजाम दे चुके हैं। अंबेडकर नगर में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए इनके कब्जे से 90 हजार रुपये एक बाइक बरामद किया है।
Ambedkar Nagar: अम्बेडकरनगर जिले के भीटी पुलिस ने से दूल्हा के फूफा से रुपयों भरा बैग लूटने वाले तीन अंतर्जनपदीय लुटेरे को गिरफ्तार किया है। यह लुटेरे अंबेडकर नगर के अलावा अयोध्या और सुल्तानपुर में लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। शादी समारोह में मेहमान बनकर शामिल होते थे। फिर बारात में मुखिया से रुपये लूट कर फरार हो जाते थे। पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी करेगी। एक आरोपी अभी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दविस दे रही है।
पुलिस के अनुसार शादी समारोह के दौरान लूट के मामले प्रकाश में आने पर आयोजित होने वाले शादी समारोह पर पुलिस नजर बनाए रखती थी। 7 मई को भीटी में आयोजित एक शादी समारोह में पुलिसकर्मी रिश्तेदार बनकर शामिल हुए थे। इसी दौरान दूल्हे के फूफा से रुपयो से भरा बैग छीन कर भाग रहे एक लुटेरे को पुलिस ने ट्रेस कर दबोच लिया था। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। लुटेरों ने 18 मई को पुरानी भीटी दिलावलपुर में आयोजित शादी समारोह में दूल्हे के फूफा के हाथ से पैसो से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे। उस दौरान बैग में 28,000 रुपये मौजूद थे। इसके बाद लुटेरों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलर्ट हो गई थी। पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वह सभी अयोध्या जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।आरोपी मनीष उर्फ गणेश पुत्र रामभेज और दिव्यांश पुत्र श्रवण कुमार उर्फ अजय पाली अचलपुर गांव के रहने वाले हैं। वहीं तीसरा आरोपी अनिल पुत्र गंगाराम तारुन थाना क्षेत्र के चिताँवा गांव का निवासी है। गिरफ्तार किए गए लुटेरों का आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के कुल 91000 रुपये घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि लूट के रकम के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। जिसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। लूट के वारदात का खुलासा करने वार्ली भीटी पुलिस को 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा।