अम्बेडकर नगर

यूपी में सांप के बाद अब कुत्ते का आतंक, एक ही परिवार को 10 बार बन चुका है निशाना

Dog terror in UP: उत्तर प्रदेश में काफी दिन चले सांप के आतंक के बाद अब कुत्ते के का करनामा सामने आया है। फतेहपुर में विकास को बार-बार सांप काट रहा था तो यहां अंबेडकर नगर में एक ही परिवार को एक कुत्ते द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। कुत्ते की दहशत से परिवार ने खुद को कैद कर लिया है।

less than 1 minute read

Dog terror in UP: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की यह घटना सबको याद होगी कि वहां के विकास नाम के एक युवक को बार-बार सांप काटने की घटना हो रही थी। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रशासन के भी अफसर हैरान थे। वहीं अब अंबेडकर नगर में एक कुत्ते ने गांव के एक परिवार को हैरान करके रख दिया है। संबलपुर थाना क्षेत्र के अमोली मोहद्दीनपुर गांव में बीते करीब 6 माह के अंदर कुत्ते ने एक ही परिवार के सदस्य को नौ बार काटा है। कुत्ते के दहशत से घर के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। उस कुत्ते के आतंक से पूरा गांव हैरान है।

यह है मामला
Dog terror in UP: गांव के कृष्ण कुमार उपाध्याय व उनकी पत्नी पुष्पा पर कुत्ते ने करीब 9 बार हमला किया है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। कुछ दिन पहले कृष्ण कुमार उपाध्याय को कुत्ते के कारण गंभीर चोट लगी थी, जिससे उनके पैर में लगभग 10 टांके लगाए गए थे। चर्चा है कि कुत्ते द्वारा उन्ही के परिवार को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। पीड़ित केके उपाध्यक्ष ने कहा कि कुत्ते के काटने का एक घाव भरता नहीं कि तब से वह दोबारा काट लेता है। पूरा गांव दहशत में है। केके उपाध्याय का परिवार तो अब घर से बाहर निकलने में भी डर रहा है।

Updated on:
17 Sept 2024 02:49 pm
Published on:
17 Sept 2024 02:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर