अंबिकापुर

ACB arrested 2 patwari’s: Video: एसीबी ने 2 पटवारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, एक अंबिकापुर तो दूसरा बलरामपुर जिले में है पदस्थ

ACB arrested 2 patwari's: नामांतरण व ऋण पुस्तिका देने तथा जमीन का सीमांकन के एवज में दोनों पटवारियों ने पीडि़तों से मांगे थे रुपए, पीडि़तों ने एसीबी से की थी मामले की शिकायत

2 min read
Patwari Neeraj Verma

अंबिकापुर. एसीबी की टीम ने अंबिकापुर के लालमाटी तथा बलरामपुर जिले के परसडीहा में पदस्थ पटवारियों को क्रमश: 7000 व 8000 रुपए की रिश्वत की रकम के साथ शुक्रवार को रंगे हाथों (ACB arrested 2 patwari's) धरदबोचा। दोनों से केमिकल लगे रिश्वत के रुपए बरामद किए गए हैं। इन पटवारियों ने नामांतरण व ऋण पुस्तिका देने तथा जमीन का सीमांकन के एवज में रुपयों की डिमांड की थी। लालमाटी के पटवारी ने तो 10 हजार रुपए लेने के बाद भी काम नहीं किया। उसने 20 हजार रुपए मांगे थे। एसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर शहर से लगे लालमाटी में नीरज वर्मा पटवारी (ACB arrested 2 patwari's) के पद पर पदस्थ है। उसने अंबिकापुर निवासी पवन पांडेय से उसकी जमीन का नामांतरण व ऋण पुस्तिका देने के एवज में 20 हजार रुपए की डिमांड की थी। पवन पांडेय उसे 10 हजार रुपए पूर्व में ही दे चुका था, इसके बाद भी काम नहीं किया था।

patwari neeraj Verma and his helper

वह और 10 हजार रुपए मांग रहा था। इसकी शिकायत पवन पांडेय ने एसीबी की टीम से की थी। इसके बाद एसीबी ने प्लान बनाकर शुक्रवार की दोपहर पटवारी नीरज वर्मा को 7000 रुपए की रिश्वत (ACB arrested 2 patwari's) लेते रंगे हाथों उसके घर शहर के महुआपारा चर्च के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसका सहयोगी करमू भी दबोचा गया।

बलरामपुर जिले में भी पटवारी ने मांगी थी रिश्वत

वहीं एसीबी की टीम ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत परसडीहा में पदस्थ पटवारी हेमंत कुजूर को 8000 रुपए की रिश्वत (ACB arrested 2 patwari's) लेते रंगे हाथों दबोचा। दरअसल परसडीहा निवासी राजेश पटेल ने अपनी जमीन का सीमांकन कराने आवेदन दिया था।

Patwari Hemant Kujoor

इस पर पटवारी द्वारा उससे 10 हजार रुपए की डिमांड की गई थी। 2 हजार रुपए वह पूर्व में ले चुका था। बाकी के 8000 रुपए के लिए वह दबाव बना रहा था। इधर पीडि़त ने मामले की शिकायत एसीबी से की थी।

ACB arrested 2 patwari's: तहसील कार्यालय के सामने एसीबी ने दबोचा

एसीबी की टीम ने पीडि़त राजेश पटेल को केमिकल लगे 8000 रुपए पटवारी (ACB arrested 2 patwari's) को देने के लिए दिए थे। शुक्रवार की दोपहर पीडि़त रुपए लेकर वाड्रफनगर तहसील कार्यालय के पास पहुंचा था।

इस बीच पटवारी हेमंत कुजूर ने जैसे ही 8 हजार रुपए लिए, पहले से वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही मामले में पटवारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।

Published on:
04 Apr 2025 05:17 pm
Also Read
View All
Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

अगली खबर