अंबिकापुर

Breaking news: ACB arrested AE: एसीबी ने 25 हजार की रिश्वत लेते विद्युत विभाग के एई को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

ACB arrested AE: उपभोक्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम से की थी शिकायत, टीम ने योजना बनाकर एई को दबोचा

2 min read
AE Sachin Bhagat

अंबिकापुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB arrested AE) की टीम ने विद्युत विभाग में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर (एई) को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एई लखनपुर डिवीजन में पदस्थ है। फ्लाई ऐश ईंट का कनेक्शन देने के एवज में एई ने रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत संबंधित व्यक्ति ने एसीबी अंबिकापुर की टीम से की थी। इसके बाद प्लान बनाकर एसीबी की टीम ने बुधवार की दोपहर शहर के नमनाकला स्थित पावर हाउस कार्यालय में रिश्वत लेते एई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

शुरुआती जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति को फ्लाई ऐश ब्रिक्स का प्लांट लगाना था। प्लांट में कनेक्शन लेने के लिए उसने लखनपुर विद्युत विभाग में पदस्थ एई सचिन भगत (ACB arrested AE) से संपर्क किया। इस पर एई ने कनेक्शन देने के बदले 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।

ACB office Ambikapur

फ्लाई ऐश ब्रिक्स के संचालक ने इसकी शिकायत एसीबी अंबिकापुर की टीम से की। रिश्वत मांगने संबंधी बात की पुष्टि हो जाने के बाद एसीबी (ACB arrested AE) की टीम ने बुधवार का दिन निर्धारित किया था।

ACB arrested AE: पावर हाउस कार्यालय में दबोचा

एई ने शिकायत करने वाले व्यक्ति को रिश्वत के रुपए लेकर शहर के नमनाकला स्थित विद्युत विभाग के पावर हाउस कार्यालय में बुलाया था। एसीबी (ACB arrested AE) की टीम ने शिकायत कर्ता को केमिकल लगे 25 हजार रुपए देकर एई को देने भेजा।

जबकि टीम के सदस्य आस-पास ही मौजूद रहे। जैसे ही एई ने 25 हजार रुपए लिए, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। टीम द्वारा आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

Updated on:
29 Jan 2025 06:20 pm
Published on:
29 Jan 2025 05:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर