
Demo pic
अंबिकापुर। बलरामपुर जिले में 6वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा से गैंगरेप (Gang rape in CG) का मामला सामने आया है। छात्रा की जब तबीयत बिगड़ी तो स्कूल प्रबंधन द्वारा उसकी जांच कराई गई। इसमें छात्रा गर्भवती निकली। छात्रा निजी स्कूल में पढ़ाई करती है तथा वहीं के हॉस्टल में रहती है। पूछताछ में छात्रा ने हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र तथा बाहर स्कूल में पढऩे वाले एक अन्य छात्र द्वारा कुछ माह पहले गैंगरेप तथा कई बार रेप करने की बात बताई। सूचना पर पुलिस ने दोनों छात्रों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। दोनों छात्र भी नाबालिग हैं।
दरअसल बलरामपुर जिले में एक निजी स्कूल के साथ ही हॉस्टल भी संचालित है। एक कमरे में छात्राएं रहती हैं तथा दूसरे कमरे में छात्र रहते हैं। जिले की एक 11 वर्षीय छात्रा (Gang rape in CG) उक्त स्कूल में हॉस्टल में रहकर 6वीं कक्षा में पढ़ाई करती है। छात्रा की तबीयत बार-बार खराब होती रहती थी।
बताया जा रहा है कि दीवाली के समय तबीयत खराब होने पर वह घर गई थी। इस दौरान परिजनों द्वारा उसका जड़ी-बूटी से इलाज कराया गया था। तबीयत ठीक होने पर फिर से परिजनों ने उसे हॉस्टल भेज दिया था।
हॉस्टल में रहने के दौरान छात्रा की तबीयत फिर खराब हुई तो डॉक्टरों से उसकी जांच कराई गई। इस दौरान डॉक्टरों ने उसके गर्भवती (Gang rape in CG) होने की जानकारी दी। यह बात सुनकर जहां परिजनों के होश उड़ गए, वहीं स्कूल प्रबंधन भी सकते में आ गया।
छात्रा कितने माह की गर्भवती है, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। वह कितने माह की गर्भवती है, यह जानने डॉक्टरों द्वारा उसका सोनोग्राफी कराया जा रहा है।
छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर स्कूल प्रबंधन ने मामले की रिपोर्ट संबंधित थाने में कराई। पुलिस ने महिला अधिकारियों से छात्रा (Gang rape in CG) का काउंसिलिंग कराया।
इसमें छात्रा ने बताया कि उसके स्कूल के हॉस्टल में ही रहने वाले एक छात्र व बाहर के स्कूल के पढऩे वाले एक अन्य छात्र द्वारा कुछ माह पूर्व उससे गैंगरेप (Gang rape in CG) किया गया था। इसके अलावा दोनों छात्रों द्वारा कई बार अलग-अलग उससे रेप किया गया है।
मामले में पुलिस ने दोनों छात्रों के खिलाफ एफआईआर (Gang rape in CG) दर्ज की है। दोनों छात्र नाबालिग हैं। बहरहाल इस घटना के सामने आने के बाद बलरामपुर जिले में हडक़ंप मचा हुआ है। वहीं इस तरह से संचालित हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
Updated on:
29 Jan 2025 05:51 pm
Published on:
29 Jan 2025 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
