अंबिकापुर

ACB-EOW raid: Video: अंबिकापुर में 2 कारोबारी भाइयों के घर ACB और EOW का छापा, डीएमएफ घोटाले में है नाम

ACB-EOW raid: शहर के सेठ बसंतलाल मार्ग स्थित कारोबारी अशोक अग्रवाल व मुकेश अग्रवाल के घर सुबह पहुंची टीम, खंगाल रही है दस्तावेज

2 min read
Businessmen house where raid

अंबिकापुर। शहर के ब्रह्मरोड स्थित सेठ बसंतलाल मार्ग में कपड़ा कारोबारी व सप्लायर फर्म के निवास पर शनिवार की अलसुबह एसीबी और ईओडब्ल्यू (ACB-EOW raid) की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा है। सप्लायर फर्म धजाराम-विनोद कुमार अग्रवाल के नाम से है। इसके संचालक अशोक अग्रवाल व मुकेश अग्रवाल हैं। इन पर डीएमएफ मद से करोड़ रुपए की सप्लाई में बड़ा घोटाला करने का आरोप है। दोनों के खिलाफ डीएमएफ घोटाले में एफआईआर भी दर्ज है। इसके पूर्व ईडी की टीम कारोबारी भाइयों के घर छापा मार चुकी है।

बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह करीब 4 बजे एसीबी और ईओडब्ल्यू (ACB-EOW raid) की टीम कपड़ा कारोबारी व सप्लायर फर्म धजाराम विनोद अग्रवाल के संचालक भाइयों अशोक अग्रवाल व मुकेश अग्रवाल के निवास पर दो गाडिय़ों में पहुंची।

ACB-EOW raid

उन्होंने दरवाजा खुलवाकर जांच शुरु की। घर के किसी भी सदस्य को बाहर नहीं निकलने दिया गया है। दरवाजा बंद कर टीम दस्तावेज खंगालने के अलावा कारोबारी भाइयों से पूछताछ (ACB-EOW raid) कर रही है। दोनों पर डीएमएफ घोटाले में एफआईआर दर्ज है।

कांग्रेस शासनकाल में की थी करोड़ों की सप्लाई

बताया जा रहा है कि सप्लायर फर्म धजाराम विनोद कुमार के संचालकों द्वारा पूर्व के कांग्रेस शासनकाल में महिला बाल विकास विभाग व आदिम जाति कल्याण विभाग में करोड़ों रुपए की सप्लाई की गई थी। दोनों कारोबारी भाइयों का नाम डीएमएफ घोटाले (ACB-EOW raid) की एफआईआर में भी दर्ज है।

ACB-EOW raid

ACB-EOW raid: ईडी की टीम भी मार चुकी है छापा

हम आपको बता दें कि इसके पूर्व धजाराम विनोद कुमार सप्लायर फर्म के संचालकों मुकेश अग्रवाल व अशोक अग्रवाल के घर ईडी की टीम भी छापा (ACB-EOW raid) मार चुकी है। इस दौरान घर से ईडी की टीम काफी दस्तावेज जब्त कर चुकी है। बंद मकान में क्या कार्रवाई हो रही है, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।

Updated on:
17 May 2025 02:19 pm
Published on:
17 May 2025 01:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर