
Accountant and clerk arrested with bribe
अंबिकापुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB raid) की टीम ने सरगुजा व सूरजपुर जिले में छापा मारकर अस्पताल के लेखापाल व बाबू तथा पटवारी को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उदयपुर अस्पताल में पदस्थ लेखापाल व बाबू टीए बिल के भुगतान के एवज में वहां पदस्थ कर्मचारी से 10 हजार रुपए की रिश्वत ली। जबकि सूरजपुर जिले के डुमरिया हल्का में पदस्थ पटवारी चौहद्दी काटने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेता पकड़ा गया।
सरगुजा जिले के उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कर्मचारी आशु खलखो से टीए बिल का भुगतान करने के एवज में वहां पदस्थ लेखापाल अंबिकापुर के वार्ड क्रमांक 8 महुआपारा निवासी नंदराम पैंकरा पिता स्व. रामसाय 57 वर्ष व बाबू उदयपुर के ग्राम जामडीह निवासी कौशलेंद्र प्रसाद पांडेय 43 वर्ष ने 10 हजार रुपए की रिश्वत (ACB raid) की डिमांड की थी।
इसकी शिकायत पीडि़त ने एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर (ACB raid) में की थी। शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने गुरुवार की दोपहर केमिकल लगे 10 हजार रुपए देने पीडि़त को उदयपुर अस्पताल के लेखापाल व बाबू को देने के लिए भेजा।
इस दौरान एसीबी की टीम (ACB raid) अस्पताल में ही इधर-उधर तैनात हो गई। पीडि़त ने जैसे ही 10 हजार रुपए उन्हें दिए, वहां तैनात एसीबी की टीम ने दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया।
इधर सूरजपुर जिले के बसदेई चौकी अंतर्गत ग्राम नेवरा निवासी व डुमरिया हल्का नंबर 5 में पदस्थ पटवारी भानूप्रताप सोनी को एसीबी की टीम (ACB raid) ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल पटवारी ने जमीन की चौहद्दी काटने के एवज में शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए मांगे थे।
इसकी शिकायत उसने एसीबी अंबिकापुर की टीम से की थी। गुरुवार को एसीबी की टीम (ACB raid) ने केमिकल लगे रुपए देकर पीडि़त को पटवारी को देने भेजा। पटवारी ने जैसे ही रुपए लिए एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। दोनों ही मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
Updated on:
01 May 2025 05:07 pm
Published on:
01 May 2025 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
