
Murder accused girl
अंबिकापुर। सरगुजा जिल के बतौली थाना क्षेत्र से एक युवक की हत्या (Groom's murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के 10 दिन पूर्व युवक को मिलने बुलाकर उसकी होने वाली पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। फिर उसका शव पहाड़ीनुमा इलाके में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी। इधर आत्महत्या करने युवती अपने प्रेमी के साथ रस्सी खरीदते देखी गई। शक के आधार पर पंचायत सचिव ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मंगेतर की हत्या कर शव दफन करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने कब्र खुदवाकर शव बरामद कर लिया है।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा ऊपरपारा निवासी अमृत लकड़ा (Groom's murder) पिता अमरसाय लकड़ा 30 वर्ष की शादी बतौली के ग्राम घोघरा निवासी पुष्पा केरकेट्टा पिता बसंतलाल 22 वर्ष से तय हुई थी। 6 मई को दोनों की शादी होने वाली थी। परिजन शादी की तैयारियों में जुटे थे। इसी बीच अमृत लकड़ा 26 अप्रैल की रात से गायब हो गया।
वह बारात में शामिल होने युवती के गांव घोघरा गया था। 28 अप्रैल को परिजन ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी (Groom's murder) खोजबीन में जुटी थी।
इसी बीच 30 अप्रैल को पुलिस को ग्राम घोघरा के पंचायत सचिव ने सूचना दी कि युवती पुष्पा व गांव का ही गगन टोप्पो उर्फ बबलू पिता मैनाराम 21 वर्ष संदिग्ध हालत में रस्सी खरीदते देखे गए हैं। संभवत: दोनों ने आत्महत्या करने रस्सी खरीदी है।
सूचना मिलते ही बतौली पुलिस ने युवती पुष्पा व गगन टोप्पो को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आत्महत्या करने के लिए उन्होंने रस्सी खरीदी थी।
पुलिस ने जब युवती ने उसके मंगेतर अमृत लकड़ा (Groom's murder) के संबंध में पूछा तो बताया कि गगन टोप्पो के साथ मिलकर उसने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी है और शव को बेंदाकोना के जंगल में दफन कर दिया है। युवती ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग गगन टोप्पो उर्फ बबलू से लंबे समय से चल रहा है।
पुलिस ने 1 मई की दोपहर युवक व युवती की निशानदेही पर मृतक अमृत लकड़ा का शव (Groom's murder) तहसीलदार की मौजूदगी में गड्ढा खुदवाकर निकलवाया। इस दौरान काफी संख्या में मृतक के परिजन, गांव के लोग व पुलिस बल की मौजूदगी रही। पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया और युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में ये बात सामने आई कि अमृत लकड़ा की हत्या (Groom's murder) की साजिश उसकी मंगेतर पुष्पा व उसके प्रेमी गगन टोप्पो ने एक महीने पहले ही रच ली थी। महीनेभर पूर्व उन्होंने अमृत को फोन कर मेला में बुलाया था, लेकिन वह नहीं आया तो उनका प्लान फेल हो गया था।
इसी बीच 26 अप्रैल को अमृत (Groom's murder) रिश्तेदार की शादी में शामिल होने अपने होने वाले ससुराल ग्राम घोघरा पहुंचा था। उसे फोन कर पुष्पा ने मिलने बुलाया और रात में ही गांव से दूर बेंदाकोना के जंगल में ले गई थी। यहां प्रेमी गगन टोप्पो पहले से ही कुल्हाड़ी लेकर मौजूद था।
Updated on:
01 May 2025 03:51 pm
Published on:
01 May 2025 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
