ACB raid: पूर्व के कांग्रेस शासन काल में शराब के पैसे से जमीन खरीदने की सामने आ रही है बात, डीएमएफ घोटाले में भी दर्ज है नाम
अंबिकापुर. एसीबी की टीम ने सोमवार को कारोबारी व सप्लायर अशोक अग्रवाल के निवास पर छापा (ACB raid) मारा। कारोबारी का नाम डीएमएफ घोटाले में आया था और एफआईआर भी दर्ज है। शहर के रामनिवास कॉलोनी में कारोबारी के मकान में छापेमारी की कार्रवाई लगभग 8 घंटे तक चली। कार्रवाई पूर्ण कर टीम कई दस्तावेज अपने साथ ले गए हैं। बताया जा रहा है कि कारोबारी ने भ्रष्टाचार के रुपयों से 14 करोड़ रुपए की बेशकीमती जमीन खरीदी है। टीम ने जमीनों के दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
कारोबारी व सप्लायर अशोक अग्रवाल (ACB raid) मूलत: राजपुर का रहने वाला है वह लंबे समय से एमजी रोड अंबिकापुर स्थित रामनिवास कॉलोनी में रहता है। कांग्रेस शासन काल में हुए डीएमएफ घोटाले में अशोक अग्रवाल का नाम आया था। पूर्व में ईडी की टीम ने इसके घर पर छापेमारी की थी और दस्तावेज जब्त किए थे।
वहीं सोमवार की सुबह एसीबी की टीम (ACB raid) ने रामनिवास कॉलोनी स्थित आवास पर छापा मारा है। एसीबी की 10 सदस्यीय टीम ने लगभग 8 घंटे तक कार्रवाई की। टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।
बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम (ACB raid) ने कार्रवाई के दौरान अशोक अग्रवाल के निवास से 14 करोड़ रुपए की बेशकीमती जमीन के कागजात भी बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान अशोक अग्रवाल ने अंबिकापुर, बलरामपुर और सूरजपुर सहित अन्य जगहों पर बेशकीमती जमीन खरीदी थी। सूत्रों के अनुसार शराब घोटाले के रुपयों से बेशकीमती जमीन खरीदने के आरोप सप्लायर अशोक अग्रवाल पर लगे हैं।
एसीबी की पिछले 3 दिन के भीतर यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पूर्व शनिवार को टीम (ACB raid) ने अंबिकापुर के कपड़ा कारोबारी व सप्लायर अशोक अग्रवाल व मुकेश अग्रवाल के निवास पर छापा मारा था।
बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान अशोक व मुकेश अग्रवाल के घर से 19 लाख कैश सहित कई दस्तावेज जब्त किए गए थे। इसके बाद कार्रवाई के तीसरे दिन सोमवार को एसीबी की टीम ने शराब सप्लायर अशोक अग्रवाल के निवास स्थित रामनिवास कॉलोनी में छापा मारा है।
एसीबी व इओडब्ल्यू की टीम (ACB raid) द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से कारोबारियों व सप्लायरों में हडक़ंप है। एसीबी व ईओडब्ल्यू की टीम ने जिन दोनों कारोबारियों के निवास पर छापे मारे हैं, उनके निवास पर पूर्व में ईडी की टीम भी कार्रवाई कर चुकी है। इन दोनों कारोबारियों का नाम डीएमएफ घोटाले में आया है तथा इनके नाम एफआईआर भी दर्ज हैं।