5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ACB-EOW raid: कारोबारी भाइयों के घर से 19 लाख नकद और कई दस्तावेज जब्त, ACB-EOW की टीम ने मारा था छापा

ACB-EOW raid: धजाराम विनोद कुमार फर्म के संचालक भाइयों मुकेश अग्रवाल व अशोक अग्रवाल के निवास पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने मारा था छापा

3 min read
Google source verification
ACB-EOW raid: कारोबारी भाइयों के घर से 19 लाख नकद और कई दस्तावेज जब्त, ACB-EOW की टीम ने मारा था छापा

ACB-EOW team

अंबिकापुर। शहर के कपड़ा कारोबारी व सप्लायर फर्म के संचालक भाइयों के निवास पर शनिवार की अल सुबह एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम (ACB-EOW raid) ने संयुक्त रूप से छापा मारा था। घंटों चली कार्रवाई के बाद टीम ने 19 लाख रुपए नकद और ठेके के दस्तावेज जब्त किए हैं। कारोबारी भाइयों पर डीएमएफ मद से करोड़ों रुपए की सप्लाई में बड़ा घोटाला करने का आरोप है। दोनों के खिलाफ इस मामले में थाने में एफआईआर भी दर्ज है।

शहर के सेठ बसंत लाल मार्ग निवासी अशोक व मुकेश अग्रवाल भाई हैं। दोनों कपड़े के थोक कारोबारी हैं। इनका सप्लायर फर्म धजाराम- अशोक कुमार अग्रवाल के नाम से है। इन पर डीएमएफ मद से करोड़ों रुपए की सप्लाई में बड़ा घोटाला करने का आरोप है। दोनों के खिलाफ डीएमएफ घोटाले (ACB-EOW raid) में एफआईआर भी दर्ज है।

इसके पूर्व ईडी (ACB-EOW raid) की टीम कारोबारी भाइयों के घर छापा मार चुकी है। शनिवार की सुबह एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने इनके घर पर छापा मारा था। छापेमारी की कार्रवाई लगभग 9 घंटे तक चली। एसीबी के सीडीपी प्रमोद कुमार खेस ने बताया कि कारोबारी फर्म के संचालकों के घर से 19 लाख 1 हजार रुपए नकद और ठेके के दस्तावेज बड़ी संख्या में जब्त किए गए हैं।

घर में मुकेश अग्रवाल एवं उनके पिता थे। अशोक अग्रवाल किसी काम से बस्तर गए थे। टीम ने जांच के बाद नकदी और दस्तावेजों (ACB-EOW raid) को जब्त किया है।

ये भी पढ़ें:Railway news: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अंबिकापुर-दुर्ग-अंबिकापुर-शहडोल ट्रेन में अब मिलेगी ये अतिरिक्त सुविधा

ईडी की टीम पहले मार चुकी है छापा

फर्म द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर सरकारी विभागों में सप्लाई की गई थी। इनमें महिला और बाल विकास और आदिम जाति कल्याण विभाग शामिल हैं। कारोबारी फर्म के संचालक अशोक अग्रवाल का नाम डीएमफ घोटाले (ACB-EOW raid) की जांच में सामने आया था। उसका नाम डीएमफ घोटाले की एफआईआर में भी है।

डीएमफ घोटाले की जांच कर रही ईडी की टीम ने पहले छापा मारकर दस्तावेज जब्त किए थे। इसके बाद यह दूसरी बार छापेमारी की कार्रवाई हुई है। कार्रवाई से अवैध कारोबारियों के बीच जहां एक ओर हडक़ंप है, वहीं कपड़ा कारोबारी के घर दूसरी बार छापे की कार्रवाई से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पूर्व में ईडी की टीम छापेमारी कर कई दस्तावेज अपने साथ ले गई थी। इस दौरान ईडी द्वारा कारोबारी को हिरासत में भी लेने की बात सामने आई थी।

ये भी पढ़ें:Big fraud: पति-पत्नी का कारनामा: समूह की महिलाओं के नाम पर 15 लाख का लोन लेकर किया गबन, दिए मात्र 10-10 हजार

ACB-EOW raid: दोपहर 3 बजे तक चली कार्रवाई

शनिवार को एसीबी व ईओडब्लू (ACB-EOW raid) की टीम ने प्रदेश में शराब घोटाला व डीएमफ घोटाले के मामले में 5 शहरों में छापेमारी की। अंबिकापुर में एसीबी व ईओडब्लू अधिकारियों की टीम ने कपड़ा कारोबारी और सप्लायर फर्म धजाराम-अशोक कुमार के संचालक मुकेश अग्रवाल व अशोक अग्रवाल के ब्रम्हरोड स्थित आवास पर पहुंच कर छापा मारा। तडक़े पहुंची टीम ने घर में सो रहे सदस्यों को उठाया और जांच शुरू की। जांच दोपहर 3 बजे तक चली।