ADRM in Ambikapur: अमृत भारत स्टेशन डव्हलपमेंट के तहत अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का किया गया है जीर्णोद्धार, वर्चुअल उद्घाटन से पूर्व एडीआरएम ने लिया जायजा
अंबिकापुर। अमृत भारत स्टेशन डव्हलपमेंट के तहत देश के कई रेलवे स्टेशनों का जीर्णोद्धार किया गया है। इसमें अंबिकापुर रेलवे स्टेशन (Ambikapur Railway Station) भी शामिल हैं। अमृत भारत स्टेशन के तहत यहां यात्रियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं विकसित की गई हैं। वहीं टूरिस्ट स्पॉट की तरह स्टेशन को बनाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी 22 मई को इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। शनिवार को बिलासपुर रेलवे जोन के एडीआरएम (ADRM in Ambikapur) ने अंबिकापुर पहुंचकर स्टेशन का जायजा लिया।
अमृत भारत स्टेशन के तहत जीर्णोद्धार किए गए अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन 22 मई को पीएम मोदी करेंगे। उद्घाटन से पूर्व एडीआरएम योगेश देवांगन (ADRM in Ambikapur) समेत रेलवे के अन्य अधिकारियों ने शनिवार की दोपहर 1.30 बजे अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया।
उन्होंने यहां (ADRM in Ambikapur) यात्रियों के लिए विकसित की गईं सुविधाएं देखीं और जरूरी निर्देश दिए। गौरतलब है कि अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में वेटिंग हॉल, यात्री शेड, कैंटीन समेत अन्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है।
हम आपको बता दें कि अंबिकापुर रेलवे स्टेशन (ADRM in Ambikapur) को टूरिस्ट स्पॉट वाला लुक दिया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिजय प्रबंधक बिलासपुर जोन अनुराग कुमार सिंह का कहना है कि अमृत भारत स्टेशन के तहत इस स्टेशन का उन्नत तरीके से जीर्णोद्धार किया गया है। यह पूरी तरह बनकर तैयार है। 22 मई को पीएम मोदी इसका वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा।
चूंकि अंबिकापुर एक टूरिस्ट स्पॉट भी है। इस वजह से स्टेशन (ADRM in Ambikapur) को भी उसी तर्ज पर बनाया गया है कि टूरिस्ट यहां घूमने आएं। हमारी कोशिश है कि हम इसे इतना खूबसूरत बनाएं कि लोग यहां घूमने भी आएं। यहां पार्किंग व्यवस्था सहित प्लेटफॉर्म पर वेटिंग हॉल सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है। आनेवाले समय में अंबिकापुर रेलवे स्टेशन एक नजीर पेश करेगा।