Ambikapur Banki Dam: बारिश नहीं होने से जीवनदायिनी बांकी डेम में पानी की स्थिति डेड लेवल जैसी, शहरवासियों को बांकी और घुनघुट्टा डेम से होती है पानी की सप्लाई
अंबिकापुर. Ambikapur Banki Dam: आषाढ़ का महीना खत्म होने वाला है। सरगुजा जिले में अभी तक पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। बारिश नहीं होने के कारण जिले का जीवन दायिनी बांकी डेम (Ambikapur Banki dam) डेड लेवल पर है। अभी तक जिले के जलाशय लबालब नहीं भर पाए हैं। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो घुनघुट्टा डेम में 37.2 एमसीएम पानी शेष है। वहीं सरगुजा जिले का जीवन दायिनी कहे जाने वाले बांकी डेम में मात्र 4.86 प्रतिशत ही पानी है।
सरगुजा जिले के अन्य जलाशयों की स्थिति काफी चिंताजनक है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सूखे जैसी स्थिति है। नदी-नाले खाली हैं। वहीं अल्प वर्षा के कारण धान की रोपाई के कार्यों में रफ्तार नहीं आ पाई है। जिले में अब तक मात्र 10 से 15 प्रतिशत खेतों में ही धान की रोपाई हो पाई है।
मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल के अनुसार जिले में 19 जुलाई तक 381 मिमी बारिश हुई है। जबकि औसत बारिश जिले में अब तक 450 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। लेकिप मौसम की बेरुखी के कारण वर्षा पर्याप्त नहीं हो पाई है। 20-21 जुलाई तक बारिश होने की उम्मीद है।
जल संसाधन विभाग के एसडीओ धनेश राम ने बताया कि बारिश नहीं होने के कारण बांकी डेम (Ambikapur Banki Dam) में पानी का भराव नहीं हो पा रहा है। पिछले साल 50 प्रतिशत भी पानी का भराव नहीं हो पाया था।
इसी में किसी तरह निगम को पानी की सप्लाई के लिए दिया जा रहा है। पिछले दस सालों में पानी का भराव कम होता जा रहा है। पूर्व में सरगुजा जिले में पूरे साल 1400 मिमी बारिश का औसत अनुमान था। अब यह घटकर पूरे साल में 500-700 मिमी बारिश हो पा रही है।
जल संसाधन विभाग के अनुसार घुनघुट्टा डेम में 62 एमसीएम पानी की क्षमता है। इसमें वर्तमान में 37.2 एमसीएम पानी है, यानी 60 प्रतिशत पानी है। बांकी डेम (Ambikapur Banki Dam) में 37.2 एमसीएम पानी की क्षमता है। यहां अभी 0.85 एमसीएम पानी है। यानी मात्र 4.86 प्रतिशत पानी है।
बांकी डेम में मात्र 4.86 प्रतिशत ही पानी बचा है। जबकि इसकी क्षमता 37.2 एमसीएम है। पर्याप्त बारिश न होने के कारण भराव नहीं हो पा रहा है। पिछले 10 सालों में पानी का भराव कम होता जा रहा है।
धनेश राम, एसडीओ, जल संसाधन विभाग