अंबिकापुर

Ambikapur incident: शहर के चौपाटी में मिली महिला की लाश, बिरयानी दुकान में रुकती थी रात में

Ambikapur incident: सुबह दुकान खोलने संचालक पहुंचा तो महिला की फर्श पर पड़ी हुई थी लाश, सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और की जांच

2 min read
Ambulance came to took body of woman

अंबिकापुर. Ambikapur incident: शहर के चौपाटी में रविवार की सुबह महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। महिला चौपाटी में ही एक बिरयानी दुकान में रहकर काम करती थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। महिला के सिर व पैर में चोट के निशान (Ambikapur incident) भी पाए गए हैं। वहीं महिला पूर्व से मिर्गी बीमारी से पीडि़त थी। आशंका जताई जा रही है कि मिर्गी आने से महिला रात में दुकान के भीतर गिर गई होगी और उसकी मौत हो गई होगी। आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Women dead body

सूरजपुर जिले के धरमपुर निवासी 35 वर्षीय सुनीता बरगाह अंबिकापुर स्थित चौपाटी में सरगुजा बिरयानी दुकान में रहकर काम करती थी। दुकान संचालक मुकेश कश्यप ने बताया कि महिला रात में दुकान के अंदर ही रहती थी। रविवार की सुबह संचालक का पिता दुकान पहुंचा तो महिला मृत (Ambikapur incident) पड़ी थी।

Police on the spot

उसने अन्य लोगों की मदद से उसके शव (Ambikapur incident) को दुकान से बाहर निकाला और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस महिला के पिता को बुलाकर व दुकान संचालक का बयान दर्ज किया है।

Ambikapur incident: मिर्गी बीमारी से पीडि़त थी महिला

बताया जा रहा है कि महिला पूर्व से मिर्गी बीमारी से पीडि़त थी। पुलिस का मानना है कि दुकान के अंदर महिला को मिर्गी आ गई होगी, इस दौरान गिरने से उसकी मौत (Ambikapur incident) हो गई होगी। उसके सिर व पैर में चोट के निशान हैं। गिरने से चोट लगने की बात कही जा रही है।

Published on:
03 Nov 2024 08:26 pm
Also Read
View All
Road accident: मिनी ट्रक की चपेट में आ गए बाइक सवार, सिर पर पहिया चढऩे से 1 युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

Liquor smuggling in Car: Video: प्रेस लिखी लग्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी, 1 गिरफ्तार, अंधेरे में एक फरार

FIR against retired DC: रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो पर एफआईआर, घर पर करा रहे थे धर्मसभा, हिंदू संगठन ने दी सूचना

Republic Day 2026: अंबिकापुर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, बलरामपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व सूरजपुर में सांसद चिंतामणि करेंगे ध्वजारोहण

Knife attack: भाई का बदला लेने ऑनलाइन 1 फीट का मंगाया चाकू, फिर युवक के पेट में घोंपा, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

अगली खबर