Attack on doctor: बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे डॉक्टर का थाने तक किया पीछा, फिर कार पर की पत्थरबाजी
अंबिकापुर। कार से घर जा रहे निजी अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेटर का रास्ता रोककर शराब पीने के लिए रुपये की मांग करने, जानलेवा हमला करके सिर फोडऩे (Attack on doctor) और कार को क्षतिग्रस्त करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कोतवाली थाना के पास तक वे उनका पीछा करते आए और कार की कांच फोड़ दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
शहर के शिकारी रोड बौरीपारा निवासी डॉ. प्रमेन्द्र सिंह पिता रामबिलास सिंह (Attack on doctor) शहर के एक निजी अस्पताल में एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर कार्यरत हैं। 7 अप्रैल को वे रात करीब 10.30 बजे अस्पताल से अपनी कार क्रमांक सीजी 15 ईए 6272 से घर जा रहे थे। शिकारी रोड में अशोक सोनी, अविनाश सोनपाकर और संजय ठाकुर ने उनका रास्ता रोक लिया।
फिर तीनों युवक उनसे शराब पीने के लिए रुपए की मांग करने लगे। रुपए देने से इनकार करने पर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए ईंट से प्राणघातक हमला (Attack on doctor) कर दिया। हमले में डॉक्टर के सिर से खून निकलने लगा और वे लहूलुहान होकर गिर गए। इस दौरान सौरभ सिंह और राजेन्द्र सिंह ने बीच-बचाव किया और उन्हें कार से लेकर कोतवाली थाना जा रहे थे।
सभी कोतवाली थाना के करीब पहुंचे ही थे कि पीछा करते आ रहे युवकों ने उनकी कार पर पत्थरबाजी की, जिससे कार की कांच फूट गई। चिकित्सक ने इसकी रिपोर्ट (Attack on doctor) कोतवाली थाना में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने धारा 126 (2), 296, 115 (2), 119 (1), 3(5), 324 (4) का मामला दर्ज कर लिया है। चिकित्सक को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, उनका उपचार चल रहा है।