अंबिकापुर

Beaten and loot: 2 बदमाशों ने दिन-दहाड़े पिकअप चालक को बेदम पीटा, फिर सिर फोडक़र लूट लिए 42 हजार रुपए

Beaten and loot: मारपीट में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती, बाइक सवार दोनों युवकों को कट मारने से किया था मना

2 min read
Injured pickup driver

अंबिकापुर. शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास दिनदहाड़े बाइक सवार 2 बदमाशों ने पिकअप चालक की बेदम पिटाई की। फिर उसका सिर फोड़ दिया और 42 हजार रुपए लूटकर (Beaten and loot) फरार हो गए। कट मारने से मना करने पर बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। मारपीट में चालक को गंभीर चोटें आई है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडि़त की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पिकअप क्रमांक सीजी 15 डीएच-7110 का चालक रविकुमार बुधवार की दोपहर अंबिकापुर से सामान लोड कर उदयपुर जा रहा था। प्रतीक्षा बस स्टैंड अंबिकापुर (Beaten and loot) के पास बाइक सवार 2 युवक कट मारते हुए आगे निकले।

इस पर पिकअप चालक ने उन्हें इस तरह से खतरनाक कट मारने से मना किया और दुर्घटना होने की आशंका जताई। इस बात से बाइक सवार दोनों युवक नाराज हो गए और बाइक अड़ाकर पिकअप (Beaten and loot) को रोक लिया। इसके बाद दोनों ने पिकअप चालक की बेदम पिटाई कर दी।

Injured driver

बदमाशों ने उसका सिर वाहन पर पटक दिया, जिससे उसका सिर फट गया। वहीं वाहन के शीशे भी फोड़ दिए। मारपीट करने के बाद बदमाश चालक के पास से 42 हजार रुपए लूटकर (Beaten and loot) फरार हो गए। उक्त रुपए चालक ने उदयपुर के व्यापारी को देने के लिए रखे थे।

डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल

बदमाशों द्वारा मारपीट किए जाने से चालक के सिर व चेहरे में गंभीर चोट आई है। सूचना पर डायल ११२ की टीम मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी घटना (Beaten and loot) को अंजाम देकर भाग चुके थे। वहीं घायल चालक को डायल ११२ की टीम द्वारा इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।

Beaten and loot: आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। वाहन मालिक ने मामले (Beaten and loot) की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

Published on:
19 Feb 2025 07:24 pm
Also Read
View All
Road accident: मिनी ट्रक की चपेट में आ गए बाइक सवार, सिर पर पहिया चढऩे से 1 युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

Liquor smuggling in Car: Video: प्रेस लिखी लग्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी, 1 गिरफ्तार, अंधेरे में एक फरार

FIR against retired DC: रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो पर एफआईआर, घर पर करा रहे थे धर्मसभा, हिंदू संगठन ने दी सूचना

Republic Day 2026: अंबिकापुर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, बलरामपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व सूरजपुर में सांसद चिंतामणि करेंगे ध्वजारोहण

Knife attack: भाई का बदला लेने ऑनलाइन 1 फीट का मंगाया चाकू, फिर युवक के पेट में घोंपा, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

अगली खबर