अंबिकापुर

Bhutahi camp firing: शॉक लगने से नहीं बल्कि गोली से ही जवान संदीप की भी हुई थी मौत, इस वजह से मारी गोली

Bhutahi camp firing: आरोपी सीएएफ के जवान से पूछताछ में पता चला कि उसका मृत जवानों से चल रहा था मनमुटाव, आरोपी को भेजा गया जेल

3 min read
Dead and injured jawans

अंबिकापुर. Bhutahi camp firing: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के भूताही कैंप में बुधवार की सुबह खाने के दौरान मिर्च ने देने की बात को लेकर एक सीएएफ के एक जवान ने सर्विस रायफल (Bhutahi camp firing) से साथी जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इससे एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दूसरे जवान की शॉक लगने से मौत होन की बात कही जा रही थी।

शव का जब ए-क्सरे के बाद पीएम किया गया तो गोली लगने से ही मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की। गोली पीछे से लगकर पसली में जाकर फंस गई थी। इससे गोली लगने (Bhutahi camp firing) का पता नहीं चल पाया था। दोनों का पीएम के बाद उनके शव गृह ग्राम भेज दिए गए। दोनों एमपी के अलग-अलग स्थान के रहने वाले थे।

बलरामपुर जिले के भूताही में जवानों का कैंप स्थित हैं। बुधवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे सीएएफ के जवान भोजन कर रहे थे। इस दौरान जवान अजय सिदार ने खाना परोसने वाले जवान रुपेश पटेल से मिर्च की मांग की। मिर्च देने से मना करने पर दोनों के बीच बहस होने लगी।

Injured jawan

इसी बीच वहां रहे गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने रुपेश पटेल का सपोर्ट किया। इससे अजय सिदार काफी आक्रोशित हो गया और खाना छोडक़र उठा। इसके बाद उसने अपनी इंसास रायफल उठा ली और रुपेश पटेल पर गोलियां (Bhutahi camp firing) बरसा दीं। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

गंभीर रूप से घायल जवान को भेजा गया रायपुर

अजय सिदार ने रुपेश पटेल का सपोर्ट करने वाले जवान अंबुज शुक्ला के दोनों पैरों में गोलियां (Bhutahi camp firing) मारी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए कुसमी अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया था। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बुधवार की देर रात उसे रायपुर रेफर कर दिया।

Bhutahi camp firing: गोली लगने से हुई थी दूसरे जवान की मौत

बलरामपुर एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि फायरिंग के दौरान जवान संदीप पांडेय की भी मौत हो गई थी। उसकी मौत का कारण शॉक से होने की बात कही जा रही थी।

उसके शरीर पर गोली के निशान (Bhutahi camp firing) नहीं पाए गए थे। वहीं उसके शव का एक्सरे किया गया। शॉर्ट पीएम में पसली के पास गोली फंसने से मौत पुष्टि हुई है। पीछे से गोली लगकर उसके पसली में फंस गई थी।

Accused Ajay Sidar

दोनों शवों को भेजा गया उनके गृह ग्राम

एसपी ने बताया कि साथी जवान से मनमुटाव के कारण सीएएफ के जवान अजय सिदार ने फायरिंग की थी। फायरिंग में कैंप के ही जवान रूपेश पटेल (39) व संदीप पांडेय (39) की गोली लगने से मौत (Bhutahi camp firing) हो गई थी। रूपेश एमपी के मैहर पोड़ी का रहने वाला था। वहीं संदीप रीवा घुरे हटा का रहने वाला था। दोनों शवों को पीएम के बाद उनके गृह ग्राम भेज दिया गया है।

Updated on:
19 Sept 2024 08:17 pm
Published on:
19 Sept 2024 08:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर