Big fraud: रुपए देने के बाद भी नौकरी नहीं लगी, फिर रुपए वापस करने के नाम पर भी आरोपी घूमाने लगा तो पीडि़ता ने चौकी में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, पूर्व में भी नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लोगों से की थी ठगी
अंबिकापुर. Big fraud: विभिन्न विभागों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक दंपति व 5 अन्य लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को रघुनाथपुर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रायपुर मंत्रालय में अधिकारी बताकर ग्राम सिलसिला में भुट्टा बेचने वाले दंपति को को बाबू की नौकरी लगवा देने का झांसा देकर 4 लाख रुपए ठगी (Big fraud) की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। आरोपी ने इससे पूर्व भी 5 लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की थी।
सरगुजा जिले के रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सिलसिला निवासी चम्पा पैकरा अपने पति सुरेन्द्र पैकरा के साथ गांव में ही भुट्टा (आग में पकाया हुआ मक्का) बेचने का काम करते हैं। 6 माह पूर्व भुट्टा दुकान में जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराकछार निवासी सुदामा दास (Chhattisgarh fraud news) नामक व्यक्ति आया था।
भुट्टा बेचने वाले दंपति की इससे जान पहचान हो गई थी। सुदामा ने अपने आप को रायपुर मंत्रालय में अधिकारी होने का झांसा दंपति को दिया था और कहा था कि आप दोनों की अंबिकापुर में बाबू की नौकरी लगवा दूंगा।
इसके लिए 4 लाख रुपए खर्च (Big fraud) करना पड़ेगा। दंपति उसके झांसे में आ गए और नौकरी लगनेे के लालच में नकद व खाते के माध्यम से 4 लाख रुपए दे दिए थे।
रुपए लेने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो उससे उन्होंने संपर्क किया। इसके बाद से वह लगातार टाल मटोल कर रहा था। पीडि़ता चम्पा पैकरा ने 19 सितंबर को मामले (Big fraud) की रिपोर्ट रघुनाथपुर चौकी में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सुदामा दास (45) निवासी केराकछार बरडीपा टोला मरोल थाना बगीचा, जशपुर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने ग्राम ढोढ़ाकेसरा चौकी कुन्नी थाना लखनपुर निवासी अन्ना तिर्की से बाबू के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 64 हजार, सुनैना देवी से आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता के पद में नौकरी लगवाने के नाम पर 50 हजार,
राहुल तिर्की से मंत्रालय रायपुर में बाबू के पद पर नौकरी लगवाने (Big fraud) के नाम 80 हजार, प्रदीप तिर्की से पंचायत सचिव के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 30 हजार रुपए, पटकुरा निवासी बुधलाल कुजूर से बोरवेल कराने के नाम से 25 हजार रुपए की ठगी की थी।
आरोपी लोगों से ठगी (Fraud in Chhattisgarh) कर उक्त रुपयों को घूमने व खाने-पीने में खर्च करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 हजार नगद व घटना में प्रयुक्त मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी सुदामा दास के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
कार्रवाई में चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक राकेश एक्का, अरविंद तिवारी व इदरीश खान शामिल रहे।