अंबिकापुर

Big incident: तालाब में नहाने गए दादा-पोती की डूबकर मौत, मासूम को डूबते देख पानी में उतरा था बचाने

Big incident: आस-पास के लोगों ने दोनों को तालाब में डूबते देख निकाला बाहर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद घोषित किया मृत

less than 1 minute read
Pond demo pic


अंबिकापुर. Big incident: गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर में नहाने के दौरान दादा-पोती (Big incident) तालाब में डूूब गए। किसी तरह दोनों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दरअसल पोती को तालाब में डूबते देख दादा पानी में उसे बचाने उतरा था, लेकिन वह भी डूब गया।

विष्णु घोष उम्र 65 वर्ष गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर स्थित घोष मोहल्ले में रहता था। वह शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे 11 वर्षीय पोती के साथ मोहल्ले के तालाब में नहाने (Big incident) गया था। नहाने के दौरान पोती पानी में डूबने लगी।

Gandhinagar police station

पोती को डूबता देख दादा बचाने के लिए तालाब में उतर गया। इस दौरान वह भी डूबने लगा। आस-पास के लोगों ने देखा तो दोनों को किसी तरह तालाब से बाहर निकाला। इस दौरान दोनों की हालत गंभीर थी।

Big incident: डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

तालाब से बाहर निकालने के बाद मोहल्ले वासियों व परिजनों द्वारा दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने दोनों को मृत (Big incident) घोषित कर दिया। घटना में दादा-पोती की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Published on:
20 Sept 2024 09:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर