अंबिकापुर

Big incident: पिटाई से पत्नी हो गई बेहोश तो डर से छत से कूद गया पति, हो गई मौत

Big incident: पत्नी को कुछ देर बाद होश आया तो देखा कि पति गंभीर हालत में जमीन पर पड़ा है, परिजनों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, यहां तोड़ दिया दम

less than 1 minute read
Demo pic

अंबिकापुर। शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर पति ने पत्नी से मारपीट करने लगा। इस दौरान पत्नी बहोश हो गई। पत्नी को बहोश देखकर वह डर से छत से कूद (Big incident) गया। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। इधर पत्नी को होश आया तो पति गंभीर हालत में जमीन पर पड़ा था। उसे परिजनों द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पति की मौत से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भगदर निवासी 50 वर्षीय परासिया नामक ग्रामीण 16 अप्रैल की रात गांव से घर आया और शराब पीने के लिए पत्नी से रुपए मांगने लगा। नहीं देने पर उसके साथ मारपीट (Big incident) करने लगा।

पति द्वारा मारपीट किए जाने से वह बेहोश (Big incident) हो गई। पत्नी को बेहोश देख वह डर गया और घर की छत नीचे कूद गया। मारपीट में बेहोश हुई महिला को कुछ देर बाद होश आ गया, लेकिन छत से कूदे पति की स्थिति गंभीर थी।

Big incident: इलाज के दौरान तोड़ा दम

पत्नी व अन्य परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल परासिया को इलाज के लिए रघुनाथनगर स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Big incident) हो गई।

Published on:
17 Apr 2025 09:02 pm
Also Read
View All
Scorpio havoc: मार्केट में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का बिगड़ा बैलेंस, 50 मीटर तक घिसटता रहा, बाल-बाल बचे लोग, देखें Video

Good news: मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पहली बार हुई रीनल बायोप्सी, किडनी उपचार में जुड़ी बड़ी उपलब्धि, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर

Collector salute female SI: Video: कलेक्टर ने महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज को किया सैल्यूट, ग्रामीण मारते रहे पत्थर लेकिन नहीं डिगा हौसला

Mother-child died: अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे तो नर्स ने गर्भवती को कर दिया रेफर, एंबुलेंस में हुआ प्रसव, मां-बच्चे दोनों की मौत

Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

अगली खबर