Big incident: बेहोशी की हालत में परिजनों द्वारा लाया गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह होगी स्पष्ट
अंबिकापुर. धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करौली में 26 फरवरी की शाम एक युवक घर के आंगन में मोबाइल देखते समय अचानक जमीन पर गिर (Big incident) गया। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
संजय यादव पिता जनेऊ राम उम्र 36 वर्ष धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करौली का रहने वाला था। वह 26 फरवरी की शाम करीब 6 बजे घर के आंगन में बैठकर मोबाइल (Big incident) देख रहा था। तभी अचानक वह बेहोश हो गया और जमीन पर लुढक़ गया।
परिजन ने देखा तो उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित (Big incident) कर दिया।
इस मामले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. शागिल ने बताया कि मोबाइल का अधिक उपयोग लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक जरूर है।
लेकिन युवक की मौत (Big incident) के मामले में मोबाइल का कोई कनेक्शन नहीं है। उसे पूर्व से कोई बीमारी होगी या हार्ट अटैक जैसी स्थिति बनी होगी। मामले में पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ बताया जा सकता है।