अंबिकापुर

CG Congress Protest: बलौदा बाजार से बलरामपुर तक हुई घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, CM व गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा

CG Congress Protest: प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाकर कांग्रेसियों ने शहर के घड़ी चौक पर किया विरोध प्रदर्शन, नैतिकता के आधार पर मांगा इस्तीफा

2 min read
Congressmen protest

अंबिकापुर. CG Congress Protest: छत्तीसगढ में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के घड़ी चौक पर विरोध प्रदर्शन (CG Congress Protest) किया गया। कांग्रेस ने कहा कि नई सरकार के आने के बाद पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति में चिंताजनक बनी हुई है। बलौदा बाजार, कवर्धा, सूरजपुर और बलरामपुर की हालिया घटनाएं ऐसी हैं , जिसमें सीधे उस व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश के कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने की है। इस दौरान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की।

Congressmen protest

विरोध प्रदर्शन (CG Congress Protest) के दौरान महापौर डॉं. अजय तिर्की ने कहा कि इस सरकार ने शांति के टापू छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था का बड़ा कारण प्रदेश में प्रशासनिक तौर पर अनुभवहीन लोगों का सत्ता संभालना है।

प्रदेश के मुखिया और गृहमंत्री को चाहिए कि वे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देकर ऐसे व्यक्ति को शासन दें जो कि शासन व्यवस्था को संभालने में सक्षम हो।

Congressmen protest

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार डबल इंजन की कठपुतली सरकार है। यह सरकार बस ऊपर वाले इंजन के संकेत पर उनके पूंजीपति मित्रों का हितसंवद्र्धन कर रही है।

CG Congress Protest: प्रदर्शन में ये रहे शामिल

विरोध प्रदर्शन (CG Congress Protest) में प्रदेश महामंत्री द्वितेनद्र मिश्रा, अतुल तिवारी, दुर्गेश गुप्ता, मदन जायसवाल, प्रमोद चौधरी, संजीव मंदिलवार, अनूप मेहता, आशीष वर्मा, गुरुप्रीत सिद्धू, अशफाक अली, अजय सिंह, आलोक सिंह, सतीश बारी, शुभम जायसवाल, नितिश चौरसिया, चंद्र प्रकाश सिंह, राजनीश सिंह, विकास गुप्ता,

लवकेश पासवान, दिलीप धर, रामू घोष, विधान राय, निखिल विश्वकर्मा, आलोक गुप्ता, आतिश शुक्ला, दिनेश शर्मा, मो. इमरान, फैसल सिद्दीकी, अमित सिंह, मिथुन सिंह, आशीष शील, रोशन कन्नौजिया, परवेज आलम गांधी, दीपेश धर, जगदीश मंडल, सतीश घोष व राहुल पटेल समेत काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Published on:
29 Oct 2024 08:19 pm
Also Read
View All
Road accident: मिनी ट्रक की चपेट में आ गए बाइक सवार, सिर पर पहिया चढऩे से 1 युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

Liquor smuggling in Car: Video: प्रेस लिखी लग्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी, 1 गिरफ्तार, अंधेरे में एक फरार

FIR against retired DC: रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो पर एफआईआर, घर पर करा रहे थे धर्मसभा, हिंदू संगठन ने दी सूचना

Republic Day 2026: अंबिकापुर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, बलरामपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व सूरजपुर में सांसद चिंतामणि करेंगे ध्वजारोहण

Knife attack: भाई का बदला लेने ऑनलाइन 1 फीट का मंगाया चाकू, फिर युवक के पेट में घोंपा, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

अगली खबर