अंबिकापुर

CG dowry crime: दहेज लोभियों ने नवविवाहिता से की मारपीट, खाना भी किया बंद, कहा- यहां से चली जाओ, वरना जिंदा जला देंगे

CG dowry crime: पति, 2 ननद व ननद के सास-ससुर द्वारा दहेज के लिए नवविवाहिता को किया जा रहा था प्रताडि़त, मायके लौटकर महिला थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

2 min read

अंबिकापुर. CG dowry crime: विवाहिता ने अपने पति, 2 ननद व ननद के सास-ससुर पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने, मारपीट व जिंदा जलाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि ससुराल वाले उसे खाना तक नहीं देते थे, उसके साथ अमानवीय व्यवहार (CG dowry crime) किया जाता था। जबकि शादी के दौरान महिला के पिता ने दहेज में 5 लाख नकद सहित कुल 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर दिए थे। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।


शहर के शिवधारी कॉलोनी निवासी सरिता कश्यप (33) की शादी 13 दिसंबर 2023 को ग्राम ताजपुर जिला छपरा, बिहार निवासी छोटन प्रसाद से हुई थी। शादी के बाद उसका पति उसे अपनी बहन के घर ले गया। वहां पता चला कि उसकी शादी छलपूर्वक करा दी गई है।

शादी के बाद पति, ननद ललिता देवी व ममता तथा ममता का ससुर राजबलम बिन्द व उसकी पत्नी द्वारा उससे दहेज की मांग कर उसे प्रताडि़त करने लगे। ससुराल वालों द्वारा पीडि़ता के साथ मारपीट कर आंख व शरीर में गंभीर चोट पहुंचाई गई थी। उसे कई दिनों तक खाना नहीं दिया जाता था। मारपीट कर उसके सारे जेवर उसकी ननद ने अपने पास रख लिए।

धमकी देकर ससुराल से भगाया

पीडि़ता के ससुराल वालों ने उसे धमकी (CG dowry crime) देकर कहा कि अगर जिन्दा जाना चाहती हो तो अपने पिता को बुलाकर चली जाओ, वरना जिंदा जला देंगे। इससे पीडि़ता डर गई और 24 जनवरी 2024 को अपने पिता व माता को ससुराल बुलाया। उन्होंने दामाद को समझाने की कोशिश की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद वह माता-पिता के साथ अंबिकापुर आ गई।

पीडि़ता ने इनके खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

मायके आने के बाद भी पीडि़ता को उसके पति द्वारा मोबाइल पर गाली-गलौज व धमकी दी जाती थी। इससे परेशान होकर पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज कराई है।

पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी महिला के पति छोटन प्रसाद, ननद ललिता देवी, ममता देवी व ममता देवी के ससुर राजबलम बिन्द व उसकी पत्नी के खिलाफ धारा 498ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Published on:
24 Jul 2024 09:30 pm
Also Read
View All
Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

अगली खबर