अंबिकापुर

CG election 2025: Video: शहर के मतदान केंद्रों में बुजुर्ग मतदाताओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं, हुई परेशानी, फर्जी वोटिंग को लेकर भी विवाद

CG election 2025: अंबिकापुर निगम के लिए चल रही वोटिंग में बुजुर्ग मतदाता दिखे परेशान, परिजनों द्वारा जैसे-तैसे कराई जा रही वोटिंग

2 min read
Old age voters

अंबिकापुर. शहर के 143 मतदान केंद्रों में मतदान (CG election 2025) की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच कई मतदान केंद्रों में वोटिंग करने आए बुजुर्ग मतदाता परेशान दिखे। उनके लिए केंद्र पर न तो व्हीलचेयर की व्यवस्था थी और न ही को सहायता करने वाला। ऐसे में परिजनों व पार्टी कार्यकर्ताओं के सहारे वे वोटिंग करने पहुंचे। अमूमन यह देखने में आया है कि मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता के लिए स्काउट गाइड के कैडेट्स खड़े रहते हैं, उनके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था होती है, लेकिन निगम चुनाव की वोटिंग के दौरान ऐसा नजारा देखने को नहीं मिला।

Old age voters

शहर के 48 वार्डों के 143 बूथों पर मतदान (CG election 2025) की प्रक्रिया चल रही है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुबह से भीड़ उमड़ रही है। लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी ऐसे बुजुर्ग मतदाताओं को झेलनी पड़ रही है, जो चल-फिर पाने में असमर्थ हैं।

Old age voter

मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर तक की व्यवस्था नहीं की गई थी। ऐसे में किसी के सहारे अपने पैरों पर चलकर वे वोट डालने पहुंचे।

CG election 2025: फर्जी वोटिंग कराने को लेकर हुआ विवाद

इधर शहर के वार्ड क्रमांक 42 हरसागर तालाब के सामुदायिक केंद्र में बने मतदान केंद्र में फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।

बताया जा रहा है कि बिना वोटर आईडी कार्ड (CG election 2025) या बिना किसी अन्य पहचान पत्र के भी कुछ लोगों से वोट डलवाया जा रहा था। इसका पता चलते ही वहां मौजूद अन्य मतदाताओं में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।

Updated on:
11 Feb 2025 02:17 pm
Published on:
11 Feb 2025 01:57 pm
Also Read
View All
Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

अगली खबर