8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG election 2025 Live: Video: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने किया मतदान, शहर की सडक़ों को लेकर लगाए ये आरोप

CG election 2025 Live: भाजपा-कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी किया मतदान, पूर्व डिप्टी सीएम ने गल्र्स कॉलेज स्थित मतदान केंद्र में डाला वोट

2 min read
Google source verification
CG election 2025 Live: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने किया मतदान, शहर की सडक़ों को लेकर लगाए ये आरोप

Former Deputy CM TS Singh Dev

अंबिकापुर. अंबिकापुर नगर निगम (CG election 2025 Live) के मेयर व पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने गल्र्स कॉलेज स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर शहर की सडक़ों को लेकर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 10 साल में शहर के लिए विकास के लिए अच्छा काम किया है।

वोटिंग करने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी अपने मत का प्रयोग करें। बेहतर से बेहतर प्रत्याशी का मतदान करें, जो आपकी समस्याओं में आपके साथ खड़े रहें, ऐसे प्रत्याशी को मतदान (CG election 2025 Live) करें। उन्होंने कहा कि जनता को तीसरी बार डॉ. अजय तिर्की को वोट करना चाहिए।

पिछले 10 साल में कांग्रेस ने शहर के विकास के लिए काम किया है। भाजपा ने सडक़ों को लेकर दुष्प्रचार किया। मैंने वार्डों में जाकर देखा तो सडक़ें ठीक हैं। अधिकांश सडक़ें एनएच की हैं, जो खराब हैं। कांग्रेस ने मिल-जुलकर काम किया है।

यह भी पढ़ें:CG election 2025 Live: भाजपा-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने किया मतदान, कहा- शहर का विकास हमारी प्राथमिकता

CG election 2025 Live: हर कोई जीतने के लिए मैदान में उतरता है

टीएस ने कहा कि कोई भी जीतने के लिए खेल मैदान में उतरता है। यह खेल से बड़ा जिम्मेदारी का क्षेत्र है, लोगों के साथ हम जुडक़र काम कर सकें, इस उद्देश्य को लेकर उनके लिए काम करने महापौर व पार्षद प्रत्याशी जीत कर आए।

इस उद्देश्य से हम काम (CG election 2025 Live) कर रहे हैं। पिछली बार 14-14 निगम में कांग्रेस की सरकार थी। इस बार भी कांग्रेस अच्छा परफॉर्म करेगी, ऐसी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:CG Election 2025: जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं भाजपा-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी, भाजपा ने जारी की 48 पार्षद उम्मीदवारों की सूची

सफाई व्यवस्था देखने कई राज्यों से आए आईएएस

नगर निगम की सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी (CG election 2025 Live) रही। यह भाजपा को नहीं दिखा। दूसरे देशों व भारत के कई राज्यों से आईएएस समेत अन्य लोग सफाई व्यवस्था देखने आए। उन्होंने तो खामियां नहीं निकालीं। खेल मैदान, वालीबॉल, स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स समेत कई बड़े काम हमनें किए। सडक़ों को लेकर कहा कि कहीं-कहीं सडक़ें खराब हैं।

आज रामानुजगंज की सडक़ की कितनी खराब है, यह आप देख सकते हैं। कांग्रेस सरकार में अंबिकापुर निगम को कम फंड मिलने के सवाल पर कहा कि हो सकता है कि कम मिला हो। यदि और फंड मिलता तो और अच्छे काम करते।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग