अंबिकापुर

CG hemp smuggling: लुचकी घाट पर पुलिस की घेराबंदी देख कार छोडक़र फरार हो गया तस्कर, तलाशी में मिला 10 लाख का गांजा

CG hemp smuggling: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कर रखी थी घेराबंदी, पुलिस टीम को चकमा देते हुए झाडिय़ों का सहारा लेकर भाग निकला गांजा तस्कर

2 min read

अंबिकापुर. CG hemp smuggling: कोतवाली पुलिस टीम द्वारा लुचकी घाट के पास की गई घेराबंदी को देखकर गांजा तस्कर कार छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो बोरियों में भरा 50 किलो गांजा मिला। मामले में पुलिस गांजा व कार जब्त कर आरोपी तस्कर की तलाश में जुटी है। जब्त गांजे की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है।


18 जून को कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कार क्रमांक सीजी 10 बीक्यू 7587 का चालक वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ब्रिकी करने हेतु रायगढ़ रोड से अम्बिकापुर आ रहा है।

इस पर पुलिस टीम ने लुचकी घाट के पास घेराबंदी की, लेकिन कार चालक पुलिस को देखकर दूर में ही वाहन को छोडक़र झाडिय़ों का सहारा लेकर भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहा।

इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 50 किलो गांजा मिला, जिसे कार सहित जब्त कर थाने लाया गया। जब्त गांजे की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

आरोपी की खोजबीन जारी

मामले में पुलिस धारा 20 सी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर तस्कर की तलाश कर रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली मनीष सिंह परिहार, बस स्टैंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक देवनारायण सिंह, आरक्षक दीनदयाल सिंह व शिव राजवाड़े शामिल रहे।

Published on:
19 Jun 2024 09:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर