CG Naxal Operation: सीएम विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर के जिला पंचायत सभाकक्ष में पत्रकारों से की चर्चा, कहा- नक्सलियों के खिलाफ लगातार मिल रही है सफलता
अंबिकापुर। अंबिकापुर प्रवास पर पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय ने जिला पंचायत सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नक्सल ऑपरेशन (CG Naxal Operation) को लेकर बातें की। उन्होंने कहा कि जब से हमलोग सरकार में आए हैं, नक्सलियों के साथ जवान मजबूती के साथ लड़ रहे हैं। लगातार नक्सल ऑपरेशन हो रहे है और सफलता भी मिल रही है। हमने नक्सलियों से आह्वान भी किया है कि हिंसा छोडि़ए, गोली की भाषा छोडि़ए, मुख्यधारा से जुडि़ए। सरकार आपलोग के साथ न्याय करेगी, पुनर्वास अच्छा देगी। हमारी पुनर्वास नीति भी बहुत अच्छी है।
सीएम ने कहा कि आज सैकड़ों की तादाद में नक्सली आत्मसमर्पण (CG Naxal Operation) कर रहे हैं। नक्सली क्षेत्र में हम विकास के काम भी कर रहे हैं। उनके बच्चों को नौकरी भी दे रहे हैं। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार का लाभ भी मिल रहा है। हमारे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संकल्प है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद का समूल नाश करना है।
इस दिशा में काम भी कर रहे हैं। वे बार-बार जवानों की हौसला अफजाई कर रहे हैं। वे स्वयं जवानों के साथ कैंप में जा रहे हैं, उनके साथ भोजन कर रहे हैं। मैं भी जवानों के साथ कैंप में गया था। हमारे जवानों का उत्साह बढ़ा हुआ है, यही वजह है कि वे मजबूती के साथ नक्सलियों (CG Naxal Operation) से लड़ रहे हैं।
सीएम ने कहा कि अभी के मुठभेड़ में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का महासचिव बसवा राजू (CG Naxal Operation) मारा गया। इससे नक्सलियों को बहुत बड़ा झटका लगा है। उनकी कमर ही टूट गई है। मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी और गृहमंत्री का जो संकल्प है, वह जल्द ही पूरा होने वाला है।